Fatehpur Crime News : नहर में मिला शव हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Mar 2023 06:13 PM
- Updated 30 Mar 2023 12:51 AM
फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र में नहर में एक अज्ञात शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों में चर्चा है कि हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है.
हाइलाइट्स
नहर में उतराता मिला अज्ञात शव..
बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई की नहर में मिला शव..
हत्या कर शव फेंके जानें की आशंका पुलिस जाँच में जु
Fatehpur Crime News : फतेहपुर में एक बार फिर अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है.मामला बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई गांव का है.जानकारी के अनुसार देवमई में बम्बी के नाले की पुलिया में सुबह ग्रामीणों ने एक शव फंसा हुआ देखा.ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.मौक़े पर पहुँचीं पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर शिनाख़्त के लिए रखा है.
बकेवर थाना प्रभारी ने बताया कि शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. शव के शिनाख़्त के प्रयास किए जा रहे हैं.शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.
फतेहपुर में बीते कुछ माह के भीतर दर्जनों अज्ञात शवों की बरामदगी हो चुकी है जिनमें से कुछ एक का खुलासा ही हो पाया है. शवों के मिलने से ग्रामीणों में दहशत में फैल रही है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Road Accident News : फतेहपुर में बाइक सवार चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत
ये भी पढ़ें- Fatehpur Teacher Pramotion News : बेसिक टीचरों का होगा प्रमोशन ब्लॉकवार बनाई जा रही लिस्ट