Fake Flying Lieutenant : NDA परीक्षा में नहीं हुआ पास, तो बन गया नकली फ्लाइंग लेफ्टिनेंट, फिर करने लगा ये
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Jul 2023 01:28 PM
- Updated 23 Sep 2023 02:23 PM
उत्तर प्रदेश से अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.NDA परीक्षा में फेल होने पर छात्र नकली लेफ्टिनेंट बनकर सेना में भर्ती के नाम पर नए युवकों को ठगने लगा.यूपी एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने साथ मिलकर फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार कर लिया.
हाइलाइट्स
नकली फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बन नौजवानों को सेना में नौकरी देने के नाम पर कर रहा था ठगी
यूपी एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने मिलकर फर्जी लेफ्टिनेंट को किया गिरफ्तार
3 वर्षो से फर्जी लेफ्टिनेंट बनकर लोगों को करता रहा गुमराह
Fake flying lieutenant arrested by Stf : एक शख्स झूठ बोलकर कई दिनों से फर्जी लेफ्टिनेंट बना रहा.इतना ही नहीं बेरोजगार युवकों से सेना में भर्ती के नाम पर लाखों रुपये भी ऐंठ लिए और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया.आख़िर जब सच्चाई सामने आई तो सुनकर सभी के होश उड़ गए.फिर यूपी एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने यूपी के कई जिलों में यूनिट को सक्रिय किया.तब जाकर यह भेद खुला..
Nda परीक्षा में फेल हुआ तो पहन ली फर्जी लेफ्टिनेंट वाली वर्दी
एयरफोर्स व सेना में भर्ती के नाम पर कानपुर,लखनऊ और गोरखपुर में बेरोजगार युवकों को सीधे भर्ती का वादा करने वाला फर्जी लेफ्टिनेंट यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है.दरअसल यह शख्श जो लेफ्टिनेंट बनकर रसूख झाड़ता रहा,वह नकली लेफ्टिनेंट है.जिसका नाम उत्कर्ष पांडे है.सेना की परीक्षा में फेल हो गया तो उसने शर्मिदा के चलते फर्जी फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बन कर अधिकारियों जैसा रसूख अपनाने लगा.
गोरखपुर से खरीदी वर्दी, कुशीनगर से फर्जी आईकार्ड और लखनऊ से लिये मेडल
रसूख इतना बढ़ गया कि शख्श मुख्यअतिथि बनकर कार्यक्रमो में जाने लगा.राजनेताओं से मिलना,लोगों की नजर में अधिकारी जैसा बर्ताव बनाए रखना.जिससे किसी को शक न हो तो वह फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की वर्दी पहनकर अप टू डेट रहता था.इसके लिए इसने वर्दी गोरखपुर से ली,मेडल लखनऊ से लिये ,कुशीनगर से फर्जी आईकार्ड बनवाया और बेरोजगार युवकों को जाल में फंसाकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने लगा.अबतक इसने कई लोगों से लाखों की ठगी कर ली थी.
सक्रिय हुई यूपी एसटीएफ की टीम
यूपी एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी,कि वायु सेना और सेना में नौकरी के नाम पर एक शख्स कई युवकों के साथ ठगी कर रहा है. मिले इनपुट के आधार पर कुशीनगर निवासी उत्कर्ष पांडे को एसटीएफ़ ने गिरफ्तार कर लिया.जब उससे पूछताछ की गई तो सभी हैरान हो गए पता चला कि वह लेफ्टिनेंट है ही नहीं..जब उसे गिरफ्तार किया गया तो वह फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की वर्दी में घूम रहा था. यह भी पता चला की ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वह एनडीए परीक्षा में फेल हो गया था.
पिछले 3 वर्ष से फर्जी लेफ्टिनेंट बनकर कर रहा था ठगी
उसने बताया कि गांव का एक लड़का पास हो गया था.शर्म के मारे उसने फर्जी नकली लेफ्टिनेंट की वर्दी पहन ली.परिजनों को भी धोखे में रखा और फर्जी लेफ्टिनेंट बनकर युवकों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें सेना में नौकरी दिलाने को लेकर ठगी करने लगा.आरोपित पिछले 3 वर्ष से फर्जी लेफ्टिनेंट बनकर ऐसे ही लोगों को ठग रहा था. रकम लेने के बाद सेना के लोगो वाला नियुक्ति पत्र देता था. जिससे किसी को शक न हो.जानकारी ये भी मिली है कि आरोपित की लखनऊ में फास्टफूड की शॉप है.
आरोपित के पास से ये सामग्री हुई बरामद
आरोपित के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिसकी जांच की जा रही है.साथ ही दो प्रमोशन फर्जी, एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, दो फर्जी कॉल लेटर, फर्जी पे स्लिप, चार फर्जी आईडी कार्ड, विजिटिंग कार्ड, भारतीय वायुसेना की कैप, पांच अभ्यर्थियों के स्टांप, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड यह भी बरामद हुआ है.अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Seema Haider News : सीमा हैदर की तबियत हुई खराब,चढ़ाया जा रहा ग्लूकोज़-नहीं जाना चाहती पाकिस्तान वापस