×
विज्ञापन

Kanpur Bike Fire : चाभी नहीं मिली तो सनक गया सिरफिरा युवक,अपनी ही बाइक में लगा दी आग

विज्ञापन

कानपुर में एक सिरफिरे युवक की ऐसी करतूत देखने को मिली जिसने सभी को हैरान कर दिया, महज इतनी सी बात पर युवक अपना आपा खो बैठा और इधर उधर घूमने के बाद अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और उसमें आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.

हाइलाइट्स

कानपुर में नशेबाज युवक की हैरान करने वाली करतूत

चाभी गुम हो जाने पर अपनी बाइक में लगा दी आग
कानपुर के केंट थाना क्षेत्र का है मामला

Drunkard sets his bike on fire in Kanpur : दरअसल मामला कैंट थाना अंतर्गत का है जहां गंगाघाट पुलिस से चंद दूरी पर एक नशेबाज युवक जब अपनी बाइक स्टार्ट करने पहुँचा तो उसकी चाबी खो गयी, काफी देर तक चाबी ढूंढता रहा लेकिन जब उसे चाबी नहीं मिली तो गुस्साए युवक ने अपने ही बाइक से पेट्रोल निकाला और उसे आग के हवाले कर दिया ,कुछ ही देर में बाइक धू-धू कर जलने लगी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

विज्ञापन
विज्ञापन

पेट्रोल निकालकर लगा दी आग

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने पी रखी थी,काफी देर तक वह बाइक के आसपास घूमता रहा शायद वह अपनी खोई चाभी ढूंढ रहा था, जब उसे चाभी नही मिली तो उसने ऐसी हरकत कर दी कि जिसने भी ये सुना और देखा सन्न रह गया, आपा खो चुका नशेबाज युवक ने अपनी इक से पेट्रोल निकाला और आग लगा दी देखते ही देखते बाइक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. वही इस करतूत को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया ,जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद राहगीरों ने बताया कि पुलिस चौकी पास में होने के बावजूद घटना का जायजा लेने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा हालांकि अभी तक उस युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Kanpur Bike Fire : चाभी नहीं मिली तो सनक गया सिरफिरा युवक,अपनी ही बाइक में लगा दी आग

ये भी पढ़ें- Kanpur brutal murder news : फैक्ट्रीकर्मी की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या से मचा हड़कंप, भतीजे पर आरोप

ये भी पढ़ें- कानपुर नपा अध्यक्ष न्यूज़ : ओवैसी की पार्टी की गजाला बनी घाटमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष,बिल्हौर में निर्दलीय इखलाक


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।