Kanpur Airport New Terminal : 26 मई को सीएम कानपुर में, डीएम ने परखी एयरपोर्ट की तैयारियां-दिए निर्देश
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 May 2023 10:41 PM
- Updated 24 Sep 2023 07:29 PM
कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा 26 मई को नई टर्मिनल भवन का उद्घाटन होने जा रहा है,जिसको लेकर कानपुर प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सभी कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
हाइलाइट्स
कानपुर एयरपोर्ट नई टर्मिनल भवन का 26 मई को उद्घाटन
डीएम विशाख जी अय्यर ने लिया तैयारियों का जायज़ा
युद्धस्तर पर सभी कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
DM inspected the preparations of Kanpur airport : कानपुर के चकेरी मवैया स्थित कानपुर एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने मंगलवार को पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे वही उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे.सभी कार्यो को डीएम ने युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए.
26 मई को होना है टर्मिनल का उद्घाटन
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने नई टर्मिनल कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है जिसमे कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त पेय जल ,मोबाइल टॉयलेट और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व अन्य समस्त व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर पूरा कर अवगत कराएं,
साथ ही प्रवेश द्वार से ही व्यवस्थित तरह से समस्त व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यकतानुसार साइनेज लगाना सुनिश्चित किया जाए.कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए बाहर की ओर खजूर के पेड़ भी लगाने का कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Who Is Ishita Kishore: यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर की कहानी जिसने कठिन परिस्थितियों में भी साहस नहीं छोड़ा
ये भी पढ़ें- Kritika Mishra Kanpur : शिक्षक की बेटी कृतिका मिश्रा बनी IAS अर्जित की 66वीं रैंक जाने कैसे मिली उन्हे सफलता