Diwali 2021 Laxmi Ganesh Puja Shubh Muhurat:दिवाली पर लक्ष्मी गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त का क्या है
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Nov 2021 01:33 PM
- Updated 28 Mar 2023 07:07 AM
गुरुवार चार नवम्बर को पूरे देश में दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.दिवाली की रात भगवान गणेश औऱ माता लक्ष्मी की पूजा होती है.पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है आइए जानते हैं.Diwali 2021 Laxmi Ganesh Puja Shubh Muhurat
Diwali 2021 Laxmi Ganesh Puja Shubh Muhurat:दीपावली का पर्व 4 नवम्बर को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.दीपावली पर रात को भगवान गणेश औऱ माता लक्ष्मी की पूजा होती है.लोग अपने अपने घरों,प्रतिष्ठानों, फ़ैक्ट्री, कारखानों, आफ़िस आदि में लक्ष्मी गणेश पूजन करते हैं.पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है आइए जानते हैं.Diwali Puja Shubh Muhurat 2021
दिवाली पर लक्ष्मी गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त (Diwali 2021 Laxmi Ganesh Puja Shubh Muhurat)
लक्ष्मी गणेश पूजा शुभ मुहूर्त- शाम 06:10 से लेकर रात 08:06 तक
लक्ष्मी गणेश पूजा प्रदोष काल मुहूर्त शाम 05:35 से रात 08:10 तक
लक्ष्मी गणेश पूजा निशिता काल मुहूर्त 11:38 PM से 12:30 AM तक
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 04, 2021 को 06:03 AM बजे
अमावस्या तिथि समाप्त – नवम्बर 05, 2021 को 02:44 AM बजे
लक्ष्मी गणेश पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त:
प्रातः मुहूर्त (शुभ) – 06:35 AM से 07:58 AM
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 10:42 AM से 02:49 PM
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 04:11 PM से 05:34 PM
शाम का मुहूर्त (अमृत, चर) – 05:34 PM से 08:49 PM
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 12:05 AM से 01:43 AM
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate In UP:केंद्र सरकार के बाद अब योगी सरकार ने भी दी राहत इतना सस्ता हुआ पेट्रोल डीज़ल
ये भी पढ़ें- Fatehpur Dhanteras News:फतेहपुर में डीएम औऱ एसपी ने रात को चौक पहुँचकर की ख़रीददारी