कोरोना:फतेहपुर में 19 नए पाज़िटिव.!
On
फतेहपुर में गुरुवार की कोरोना रिपोर्ट में 19 नए पाज़िटिव केसों की पुष्टि हुई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:गुरुवार को आई कोरोना रिपोर्ट में उन्नीस लोग पाज़िटिव आए हैं।गुरुवार को 161 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।जिसमें 19 पाज़िटिव निकले और शेष की रिपोर्ट निगेटिव आई।ज़िले में कोरोना के कुल पाज़िटिव केसों की संख्या 627 हो गई है।

डीएम द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना कोतवाली औऱ पुलिस लाइन में तैनात एक एक कर्मी, वर्मा चौराहा निवासी एक व्यक्ति, हरिहरगंज दुर्गानगर कालोनी तीन व्यक्ति, मसवानी निवासी एक व्यक्ति, जिला जेल का एक व्यक्ति, पीएनसी कैम्प 2 अम्बापुर हँसवा एक व्यक्ति, कस्बा शाह में एक, बैजानी शाह एक व्यक्ति, मोहब्बतपुर तेलियानी एक व्यक्ति, सेलावन बिंदकी एक व्यक्ति, कस्बा बिंदकी के पाँच व्यक्ति पाज़िटिव पाए गए हैं।
कुल सैम्पल-14149
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13039
Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में 11 लोकेटरों सहित कई लोगों पर मुकदमा ! अभी कईयों पर गिर सकती है गाज
कुल कोरोना पाज़िटिव-627
एक्टिव केस-221
अब तक डिस्चार्ज-387
कुल मौत-12
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Jan 2026 21:56:11
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर ने जिले को दहला दिया. आरोपी दिलदार कुरैशी ने पहले दोस्त...
