Corona vaccination:फतेहपुर में चारों केंद्रों पर शुरू हुआ टीकाकरण, त्योहार जैसा उल्लास
On
16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सिनेशन (corona vaccination fatehpur) कार्यक्रम की शुरुआत फतेहपुर में भी हो गई है, पहले चरण में जिले के चार केंद्रों पर टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह रिपोर्ट..
फतेहपुर:कोरोना के डर औऱ दहशत के साए में पिछले 9, 10 महीने से जी रहे लोगों के लिए 16 जनवरी का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है।क्योंकि आज से कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है।फतेहपुर में पहले चरण में टीकाकरण के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं।डीएम अपूर्वा दुबे ने केंद्र में पहुँच फीता काटकर टीकाकरण की शुरुआत कराई। fatehpur corona vaccination

पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लग रहें हैं।टीकाकरण केंद्रों को विधिवत फूल, मालाओं और गुब्बारों से सजाया गया है।लोगों के अंदर भी इस कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह दिख रहा है।लोग इस मौक़े को त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहें हैं।

Tags:
Related Posts
Latest News
01 Dec 2025 23:07:23
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रिटायर्ड रेल कर्मी से डिजिटल अरेस्ट कर 36.50 लाख रुपये ठगने वाले साइबर गैंग का...
