Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Barbados First ODI : चाइनामैन कुलदीप और जडेजा की फिरकी में नाचे विंडीज बल्लेबाज,भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता-कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच

बारबडोस में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में विंडीज की पूरी टीम 114 रन पर धराशायी हो गई.भारत ने टॉस जीता और फील्डिंग का निर्णय लिया. उनका यह निर्णय एकदम सटीक साबित हुआ.भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और जडेजा ने विंडीज बल्लेबाजों को अपनी फ़िरकी में खूब नचाया.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यह मुकाबला 115 रन बनाकर जीत लिया.

Barbados First ODI : चाइनामैन कुलदीप और जडेजा की फिरकी में नाचे विंडीज बल्लेबाज,भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता-कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच
बारबडोस वनडे में विंडीज टीम 114 रन पर ढेर,कुलदीप ने झटके 4 विकेट ,सौ.सोशल मीडिया
ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • बारबाडोस वनडे में 114 रन बनाकर ढेर हुई वेस्टइंडीज
  • भारत ने जीता टॉस,लिया गेंदबाज़ी का निर्णय, कुलदीप 4 ,जडेजा ने 3 विकेट झटके
  • भारत ने जीता पहला वनडे, विंडीज का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन

Windies team batting first in Barbados ODI : बारबडोस वनडे में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही.कप्तान होप के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारत की स्पिन अटैक के सामने टिक नही सका. कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके तो जडेजा ने 3 विकेट लिए. जबकि पांड्या,मुकेश और शार्दूल ने एक-एक विकेट लिया. विंडीज की पूरी टीम 114 रन पर ढेर हो गयी.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यह मुक़ाबला जीत लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 114 रन पर हुई ढेर 

तीन मैचों की वनडे सीरीज में बारबाडोस में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया.बैटिंग करने उतरी विंडीज की टीम पूरे ओवर भी न खेल सकी और 23 ओवर में ही 114 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई.भारत को पहली सफ़लता पांड्या ने मायर्स (2) के रूप में दिलाई.विंडीज की टीम से केवल एक छोर पर कप्तान होप ने मोर्चा जरूर संभाले रखा.लेकिन दूसरे छोर से विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते रहे.

कुलदीप और जडेजा की फ़िरकी में फंसे विंडीज

Read More: Rinku Singh Priya Saroj Engagement: रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की सगाई ! रिंग पहनते ही भावुक हुईं सपा सांसद, इस फाइव स्टार में हुआ समारोह

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट 45 रन के स्कोर पर गिरा. अथानाज़े 22 को मुकेश कुमार ने आउट किया.किंग को शार्दूल ने आउट किया. विंडीज टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज शिमरन हेटमायर भी 11 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने.फिर पावेल और शेफर्ड को भी जडेजा ने आउट किया. कप्तान होप 43 को कुलदीप यादव ने आउट कर वेस्टइंडीज की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बाकी विकेट भी कुलदीप ने झटके. इसी के साथ पूरी टीम 114 रन पर ढेर हो गई.भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 6 रन देकर 4 विकेट और जडेजा ने 3 विकेट झटके.विंडीज ने भारत को 115 रन का लक्ष्य दिया है.

Read More: Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास

 

 

 

 

115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया

115 रनों का पीछा उतरी टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और ईशान किशन ने शुरुआत की.कप्तान रोहित शर्मा ने किशन पर भरोसा जताया. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.इन्फॉर्म बल्लेबाज गिल 7 रन बनाकर तेज गेंदबाज सील्स को विकेट दे बैठे.कोहली से पहले सूर्यकुमार यादव को भेजा गया.जहां सूर्यकुमार और किशन क्रीज पर मौजूद रहकर 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे.

लड़खड़ाई टीम इंडिया किशन ने बनाया अर्धशतक

जिसके बाद टीम एक बार लड़खड़ाती नजर आयी. सूर्यकुमार 19, हार्दिक 5, किशन 52 ,ठाकुर 1 रन बनाकर आउट हुए.7 वें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान रोहित शर्मा 12 ने विजयी शाट मारकर टीम को जीत दिलाई.जडेजा 16 पर नाबाद रहे.वेस्टइंडीज की ओर से मोटी ने 2 विकेट झटके, केरिया, सील्स ने एक-एक विकेट लिए जबकि एक रनआउट हुआ. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली.6 रन देकर 4 विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

आज का राशिफल 13 जुलाई 2025: जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन आज का राशिफल 13 जुलाई 2025: जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन
13 जुलाई 2025 को ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों के लिए भाग्यवर्धक रहेगी. वृष, कन्या और मकर राशि को आर्थिक...
Fatehpur News Today: समधी के प्यार में सब कुछ लुटा बैठी समधन ! फतेहपुर में 50 वर्षीय महिला फरार, बहू-बेटा लगा रहे चक्कर
UP Fatehpur News: फतेहपुर का असनी पुल क्यों हो गया बंद? 48 साल बाद थमी सांसें, माता संकटा से जोड़ने का है गवाह 
Who Is Duggu Gautam: तीन साल के डुग्गू का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज ! लोग कह रहे हैं Google बॉय, पलक झपकते ही दे देता है जवाब
Fatehpur News: फतेहपुर की मधुचंद्रा फैक्ट्री सीज ! प्रदूषण के चलते उठीं थीं आवाजें, 2.53 करोड़ की बकाएदारी पर बंद
Gold Silver Rate 12 July 2025: सावन में सोने-चांदी की बहार, यूपी में फिर महंगे हुए भाव, चांदी ₹1.21 लाख/किलो के पार
Sawan 2025: सावन में शिवलिंग पर भूल से भी न चढ़ाएं ये चीज, वरना लग सकता है अनजाने में दोष

Follow Us