बारबाडोस वनडे मैच

खेल 

Barbados First ODI : चाइनामैन कुलदीप और जडेजा की फिरकी में नाचे विंडीज बल्लेबाज,भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता-कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच

Barbados First ODI : चाइनामैन कुलदीप और जडेजा की फिरकी में नाचे विंडीज बल्लेबाज,भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता-कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच बारबडोस में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में विंडीज की पूरी टीम 114 रन पर धराशायी हो गई.भारत ने टॉस जीता और फील्डिंग का निर्णय लिया. उनका यह निर्णय एकदम सटीक साबित हुआ.भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और जडेजा ने विंडीज बल्लेबाजों को अपनी फ़िरकी में खूब नचाया.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यह मुकाबला 115 रन बनाकर जीत लिया.
Read More...