Fatehpur Awaidh Khanan : फतेहपुर में हो रहे अवैध खनन से बैकफुट पर योगी सरकार अखिलेश यादव ने बोला हमला
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Jan 2023 05:26 PM
- Updated 17 May 2023 06:58 AM
दोआबा का क्षेत्र हमेशा से अवैध खनन के लिए कुख्यात रहा है, जिलाधिकारी तक फतेहपुर के अवैध खनन पर निलंबित हुए, लेकिन अधिकारी, माफिया, नेता औऱ पुलिस की गठजोड़ से ये गोरखधंधा हमेशा से फलता फूलता रहा. अब अखिलेश यादव ने फतेहपुर में हो रहे अवैध मौरंग खनन का वीडियो ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है.
Fatehpur Awaidh Khanan News : फतेहपुर की मौरंग खदानों में धड़ल्ले से जारी अवैध खनन का मामला लखनऊ तक गूंज रहा है. फतेहपुर की कोर्रा कनक मौरंग खदान में हैवी पोकलैंड मशीनों से जलधारा में हो रहे खनन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. जिसको शुक्रवार को सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है कि- "उप्र में अवैध खनन करनेवालों बुलडोज़रों पर बुलडोज़र कब चलेगा या फिर हिस्सा-बाँट की मिलीभगत का गोरखधंधा यूँ ही चलता रहेगा"
उल्लेखनीय है कि दोआबा का क्षेत्र हमेशा से लाल सोने की लूट के लिए कुख्यात रहा है, सरकार किसी भी पार्टी की रही हो यहां खनन कराने वाले मौरंग कारोबारियों ने सत्ताधारी दल के नेताओं से लेकर अधिकारियों तक को अपने सिस्टम से दूर जानें नहीं दिया है. हमेशा से यहां की खदानों में नियम विरुद्ध मनमाने ढंग से मौरंग खनन किया जा रहा है. कोर्रा कनक कम्पोजिट खदान का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बड़ी बूम वाली मशीनें जलधारा से मौरंग निकाल रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद डीएम श्रुति ने जाँच टीम भेजी है. लेकिन ख़बर लिखे जाने तक जांच रिपोर्ट में क्या तथ्य सामने आए हैं, इसकी जानकारी जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- UP Mausam Updates : यूपी में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh News : संतों ने बनाया धर्म सेंसर बोर्ड इस तरह करेगा काम शंकराचार्य ने जारी की गाइडलाइन