Air India Nilami:नीलाम हो गई एयर इंडिया टाटा समूह ने लगाई सबसे अधिक बोली
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Oct 2021 12:50 PM
- Updated 19 Mar 2023 05:45 AM
सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया की नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू है.अब तक की जानकारी के अनुसार एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा समूह को मिलने जा रहा है. क्योंकि सबसे अधिक बोली टाटा समूह की तरफ़ से लगाई गई है. Air India Auction Air India Nilami
Air India Nilam:एयर इंडिया समूह को भारत सरकार की तरफ़ से नीलाम कर दिया गया है. एयर इंडिया को निजी हांथो में देने का फैसला सरकार की तरफ़ से पहले ही कर लिया गया था. नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई है.AIR india Auction
स्पाईसजेट औऱ टाटा समूह (TATA Group) की तरफ़ से बोली प्रक्रिया में भाग लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे बड़ी बोली टाटा समूह की तरफ़ से लगाई गई है. जिसके चलते अब उम्मीद की जा रही है कि एयर इंडिया का अब पूरा मालिकाना हक टाटा समूह के पास रहेगा. Air India Auction
टाटा ग्रुप ने शीर्ष बोली लगाने वाले के तौर पर सामने आया है, लेकिन इसको लेकर आधिकारिक ऐलान अगले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई वाली कमेटी के बैठक के बाद किया जाएगा.एयर इंडिया के निजीकरण पर बनाई गई मंत्रियों की कमेटी एयरलाइंस के लिए बोली जीतने वाले पर विचार और मंजूरी देगी. Air India Nilami News
सरकार ने एयर इंडिया को बेचने के लिए जनवरी 2020 में विनिवेश प्रक्रिया शुरू की थी. उसी दौरान देश में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हो गया. जिसके चलते यह प्रक्रिया करीब 1 साल तक अधर में लटक गई. इस साल अप्रैल में सरकार ने इच्छुक कंपनियों से कहा कि वे एयर इंडिया को खरीदने के लिए वित्तीय बोली लगाएं. इसके लिए 15 सितंबर अंतिम तारीख तय की गई थी. Air India Nilam
उद्योगपति जेआरडी टाटा ने वर्ष 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी, लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान टाटा एयरलाइंस की उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी.जब युद्ध समाप्ति पर फिर से विमान सेवाएं बहाल हुई तो 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया था. Air India Nilam News
आजादी के बाद एयर इंडिया की 49 फीसदी भागीदारी सरकार के हाथ में चली गई थी और साल 1953 में इसका राष्ट्रीयकरण हो गया. गौरतलब है कि टाटा की इस बोली के सफल होने के बाद एयर इंडिया 68 साल बाद फ़िर से टाटा समूह के हांथो में होगी. Air India Nilam
ये भी पढ़ें- Fatehpur SEX Racket: फतेहपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट आपत्तिजनक हालत में मिले कई लड़के लड़कियां
ये भी पढ़ें- UP IPS Transfer Today:यूपी में सात आईपीएस अफसरों के तबादले इन जिलों के बदले गए पुलिस कप्तान