Agra Urinal Case : एमपी के सीधीकांड के बाद अब यूपी की ताज नगरी आगरा में पेशाबकांड, दो गिरफ्तार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Jul 2023 01:42 PM
- Updated 11 Aug 2023 01:13 AM
यूपी के आगरा से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. सिकंदरा क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक युवक को पहले लहूलुहान कर दिया फिर युवक के ऊपर पेशाब किया गया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हाइलाइट्स
एमपी के बाद यूपी के आगरा में पेशाब कांड का वीडियो वायरल, पुलिस का एक्शन
वायरल वीडियो 3 से 4 माह है पुराना, दो गिरफ्तार
रंजिश को लेकर हुआ था विवाद,पहले की थी मारपीट किया घायल और फिर करी शर्मनाक हरकत
Urination case in UP's Agra : मध्यप्रदेश के सीधी पेशाबकांड की तरह यूपी की ताज नगरी कही जाने वाली आगरा से भी कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है.यहां पहले युवक के साथ मारपीट कर उसे अधमरा किया गया.जब मन नहीं भरा तो उसके ऊपर शर्मनाक हरकत कर दी गई.जिसका वीडियो सोसल में वायरल है.ऐसे में पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
एमपी की तरह यूपी में भी शर्मनाक हरकत
मध्यप्रदेश में जिस तरह बीते दिनों सीधी जिले में पेशाबकांड हुआ. उस घटना का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था कि अब उत्तर प्रदेश की मोहब्बत नगरी आगरा के सिकन्दरा में ठीक वैसा ही वीडियो वायरल हुआ है.हालांकि यह वायरल वीडियो करीब 4 महीने पुराना बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में दबंग युवक ने की मारपीट,फिर की युवक पर पेशाब
वीडियो में दो से तीन दबंग एक युवक को बेरहमी से पीटने के बाद उसे लहूलुहान कर देते हैं.उनमें से एक दबंग उसके ऊपर पेशाब कर देता है.इस घटना का वीडियो इन्हीं लोगों ने बनाया था जो कि अब सोसल मीडिया में वायरल है. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद आगरा पुलिस तत्काल हरकत में आई और घटना के आरोपी आदित्य और साथी भोला को गिरफ्तार कर लिया है.
आपराधिक प्रवृत्ति का है आदित्य पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक पीड़ित और आदित्य के बीच किसी बात को लेकर रंजिश थी.आदित्य आपराधिक किस्म का है.इसका आपराधिक इतिहास भी है.पहले भी इसकी गिरफ्तारी हुई थी.क्षेत्र में दबंग और रसूख दबदबा कायम करने के लिए लोगों से रंगदारी व धमकाना इसका काम था. फिलहाल पुलिस आयुक्त डाक्टर प्रतिन्दर सिंह के आदेश पर आदित्य और भोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ करते हुए अग्रिम कर्रवाई की जा रही है.
एमपी के सीधी में हुआ था पेशाबकांड,की गई थी कड़ी कर्रवाई
कुछ ऐसा ही मामला एमपी के सीधी जिले में भी हुआ था, अभी उस मामले को एक माह भी नहीं हुआ है. सीधी के बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने नशे में एक आदिवासी युवक पर पेशाब किया था.जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सीएम तक पहुंचा.विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू किया और तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की गई.उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया.फिर सीएम शिवराज चौहान ने पीड़ित को अपने आवास बुलाकर उसके पैर धोए और उसको गले लगाकर उसका सम्मान किया था, साथ ही कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था.अब देखना यह होगा कि यूपी के आगरा में हुए इस मामले में इन आरोपियों पर क्या कार्रवाई होती है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : गेट पर ताला जड़कर सनकी शख्स ने चापड़ से की पत्नी की नृशंस हत्या, बेटी पर तेजाब डालकर किया घायल