Fatehpur UP News : फतेहपुर में बड़ा हादसा, आग लगने से 13 झुलसे, मुंडन भोज के लिए इकठ्ठा थे लोग
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Oct 2022 11:23 PM
- Updated 27 May 2023 02:45 PM
यूपी के फतेहपुर में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, सिलेंडर में आग लग जाने से 13 लोग चपेट में आ गए, कई की हालत गम्भीर बताई जा रही है.
Fatehpur News : फतेहपुर में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. एक पारिवारिक समारोह के दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने से 13 लोग झुलस गए.जिनमें से कई की हालत गम्भीर बताई जा रही है. सभी को फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक महिला की हालत ज़्यादा गम्भीर होने के चलते कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा में रहने वाले शिवकरन मौर्य की बेटी का मुंडन संस्कार कार्यक्रम था, रात को इस अवसर पर भोज का आयोजन था, जिसमें नाते रिश्तेदार इकठ्ठा थे, हलवाई भोजन बना रहा था, इसी दौरान एक सिलेंडर का रेगुलेटर अचानक खुल गया,
जिसके चलते गैस पूरे घर में फैल गई, और आग लग गई, देखते ही देखते घर में मौजूद 13 लोग झुलस गए. आग लगने की सूचना से अफरा तफरी मच गई, मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुँचें.जहां से डॉक्टरों ने एक महिला को हैलेट के लिए रेफर कर दिया है.
घायलों का हाल जानने मौक़े पर सदर एसडीएम, नायब तहसीलदार सहित पुलिस के अधिकारी जिला अस्पताल पहुँचें. पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लग जाने से 13 लोग झुलसे हैं. एक महिला को कानपुर के लिए रेफर किया गया है, शेष लोगों का इलाज़ जिला अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- UP Parivarik Labh Yojana : यूपी में इस योजना के तहत मिलते हैं सरकार से 30 हज़ार रुपए, ऐसे करें आवेदन