Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

US President Car The Beast: जानिए अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden की ऑफिशियल कार 'द बीस्ट' कितनी खास ! G-20 Summit में पहले ही पहुंची New Delhi

G-20 सम्मेलन के लिए दुनिया भर के शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्षों का आना शुरू हो गया है. दुनिया की महाशक्ति कहा जाने वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज नई दिल्ली पहुंचेंगे. बाइडेन के आने से पहले ही उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेज के 300 स्पेशल कमाण्डो पहले ही डेरा डाल चुके हैं. इतना ही नहीं बाइडेन से पहले इनकी हाईटेक सुरक्षा से लैस 'द बीस्ट' कार भी अमेरिका से यहां पहुंच चुकी है. यह कार उनकी आफ़िशयल कार है.

US President Car The Beast: जानिए अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden की ऑफिशियल कार 'द बीस्ट' कितनी खास ! G-20 Summit में पहले ही पहुंची New Delhi
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन की ऑफीशियल कार The Beast की खासियत : फोटो साभार गूगल
ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • G-20 सम्मेलन के लिए आज पहुंचेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
  • बाइडेन के आगमन से पहले ही उनकी अभेद सुरक्षा से लैस कार द बीस्ट पहुंची दिल्ली
  • हमलावरों को कड़ा जवाब देती है यह कार, जबरदस्त फीचर्स और खासियत

US President Official Car The Beast: G20 सम्मेलन भारत में शुरू होने जा रहा है. इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति यानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शिरकत करेंगे. ऐसे में यह लाजमी है कि सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति के आने के बाद सुरक्षा और उनके प्रोटोकॉल के विशेष इंतजाम होते हैं.

सुरक्षा की दृष्टि से उनकी ऑफिशियल कार द बीस्ट (The Beast Car) भी नई दिल्ली पहुंच चुकी है. यह कार अत्याधुनिक सुविधाओं व पूरी तरह से सुरक्षा से लैस भी है. यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है. चलिए आपको द बीस्ट कार के उन चीज़ों के बारे में बताते हैं, जो आपने शायद सुने तो हो सकते हैं लेकिन गहराई से नहीं..

आज पहुंचेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, आफ़िशियल कार दबीस्ट भी पहुंची

G-20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों का नई दिल्ली पहुँचना शुरू हो गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden शुक्रवार शाम 6.55 पर पहुंचेंगे. दुनिया के सबसे बड़ी महाशक्ति कहा जाने वाला देश अमेरिका के राष्ट्रपति के आने से पहले ही उनकी सुरक्षा में अमेरिका के स्पेशल कमांडोज के साथ-साथ आफ़िशयल कार 'द बीस्ट' (The Beast Car) भी नई दिल्ली पहुंच चुकी है. राष्ट्रपति बाइडेन की यह ऑफिशियल कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी दिल्ली और गुजरात दौरे पर इस कार को लेकर आये थे.

Read More: MP Journalist News: एसपी ने चाय पर पत्रकारों को बुलाकर लात घूंसे और चप्पलों से किया स्वागत ! खिलाफ़ ख़बर लिखोगे तो यही हश्र होगा

हमलावरों को कड़ा जवाब देने वाली ये कार The Beast 

Read More: PM Internship Yojana 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना की अंतिम तिथि आज ! मिलेंगे 5000 रुपए, जल्द करें अप्लाई

कंपनी कैडिलेक (Cadillac) की द बीस्ट कार हाईटेक सुविधाओं के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित है. 1000 पाउंड क्षमता वाली बुलेटप्रुफ के साथ ही हमलावरों को कड़ा जवाब भी दे सकती है. इसे केडलेक कम्पनी द्वारा तैयार किया गया है. कार के दरवाजे में लगे हैंडल बेहद खास हैं, यदि कोई दुश्मन कार के अंदर घुसने का प्रयास करेगा,  तो हैंडल छूते ही 120 वोल्ट का तगड़ा बिजली का करंट उसे लगेगा. वह अपने आप धराशायी हो जाएगा.

Read More: Justice Yashwant Varma: इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की मांग ! अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी 

सुरक्षा की दृष्टि से हमलवारों से बचाव के सारे व्यापक इंतजाम

कार में स्मोक स्क्रीन का काम है, यदि कोई दुश्मन इस  कार का पीछा कर रहा है, तो यह दुश्मन के वाहनों को जवाब देने के लिए सड़क पर तेल की परत भी बिछा सकता है और कोहरा जैसा माहौल बना देगा. जिससे पीछा कर रही कार की रफ्तार धीमी हो जाएगी. इस कार में पंप-एक्शन शॉटगन, रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, नाइट विजन उपकरण और आंसू गैस ग्रेनेड सभी मौजूद हैं. संवाद के लिए विंडो नीचे किये बगैर बाहर की आवाज सुनी जा सकती है. विंडो में जो ग्लास है वह ऐसे हैं, किसी भी तरह की गोली भेदी नहीं जा सकती. पूरी तरह से अभेद कार कहे या चलता फिरता किला कह सकते है.

आपातकालीन स्थिति से निपटने की कार में उचित व्यवस्था

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. राष्ट्रपति की सुरक्षा की दृष्टि से कार के अंदर ब्लड बैंक भी है. साथ ही ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. इस कार में 7 लोग बैठ सकते हैं. प्रेजिडेंट कार में बाहरी हिस्सा बख्तरबंद,विंडो, अत्याधुनिक फीचर व टायर्स है.

 इस कार में इतने हमलवारों से बचाव के लिए काफी फीचर्स है. किसी धमाके व विस्फोट का असर भी नहीं होता है. टायर यदि पंचर हो जाये तब भी यह कार 70 मील प्रति घण्टे की रफ्तार से 50 मील से ज्यादा दूरी तक जा सकती है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी...
UP News: डिप्टी सीएम और ब्राह्मण समाज को लेकर सपा नेता ने ऐसा क्या लिख दिया ! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए पूरा मामला
Fatehpur News Today: फतेहपुर के साउथ सिटी में बदलाव की बयार, 40 एकड़ में बनेगा भव्य पार्क, खर्च होंगे करोड़ों
Fatehpur News: फतेहपुर के पानी में घुला ज़हर ! एनजीटी ने दिखाई सख्ती, मुख्य सचिव को दी निगरानी की जिम्मेदारी
Kanpur DM CMO News: कानपुर के डीएम और CMO के बीच तनातनी ! वायरल ऑडियो में भ्रष्टाचार की चर्चाएं, प्रमुख सचिव से शिकायत
आज किसकी चमकेगी किस्मत? 15 जून 2025 का राशिफल बता रहा है बड़ा उलटफेर, जानिए अपनी राशि का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में फिर गरजा बुलडोजर ! कई थानों की पुलिस के साथ लगाई गई पीएसी, जानिए क्या है वजह

Follow Us