Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

US President Car The Beast: जानिए अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden की ऑफिशियल कार 'द बीस्ट' कितनी खास ! G-20 Summit में पहले ही पहुंची New Delhi

G-20 सम्मेलन के लिए दुनिया भर के शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्षों का आना शुरू हो गया है. दुनिया की महाशक्ति कहा जाने वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज नई दिल्ली पहुंचेंगे. बाइडेन के आने से पहले ही उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेज के 300 स्पेशल कमाण्डो पहले ही डेरा डाल चुके हैं. इतना ही नहीं बाइडेन से पहले इनकी हाईटेक सुरक्षा से लैस 'द बीस्ट' कार भी अमेरिका से यहां पहुंच चुकी है. यह कार उनकी आफ़िशयल कार है.

US President Car The Beast: जानिए अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden की ऑफिशियल कार 'द बीस्ट' कितनी खास ! G-20 Summit में पहले ही पहुंची New Delhi
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन की ऑफीशियल कार The Beast की खासियत : फोटो साभार गूगल
ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • G-20 सम्मेलन के लिए आज पहुंचेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
  • बाइडेन के आगमन से पहले ही उनकी अभेद सुरक्षा से लैस कार द बीस्ट पहुंची दिल्ली
  • हमलावरों को कड़ा जवाब देती है यह कार, जबरदस्त फीचर्स और खासियत

US President Official Car The Beast: G20 सम्मेलन भारत में शुरू होने जा रहा है. इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति यानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शिरकत करेंगे. ऐसे में यह लाजमी है कि सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति के आने के बाद सुरक्षा और उनके प्रोटोकॉल के विशेष इंतजाम होते हैं.

सुरक्षा की दृष्टि से उनकी ऑफिशियल कार द बीस्ट (The Beast Car) भी नई दिल्ली पहुंच चुकी है. यह कार अत्याधुनिक सुविधाओं व पूरी तरह से सुरक्षा से लैस भी है. यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है. चलिए आपको द बीस्ट कार के उन चीज़ों के बारे में बताते हैं, जो आपने शायद सुने तो हो सकते हैं लेकिन गहराई से नहीं..

आज पहुंचेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, आफ़िशियल कार दबीस्ट भी पहुंची

G-20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों का नई दिल्ली पहुँचना शुरू हो गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden शुक्रवार शाम 6.55 पर पहुंचेंगे. दुनिया के सबसे बड़ी महाशक्ति कहा जाने वाला देश अमेरिका के राष्ट्रपति के आने से पहले ही उनकी सुरक्षा में अमेरिका के स्पेशल कमांडोज के साथ-साथ आफ़िशयल कार 'द बीस्ट' (The Beast Car) भी नई दिल्ली पहुंच चुकी है. राष्ट्रपति बाइडेन की यह ऑफिशियल कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी दिल्ली और गुजरात दौरे पर इस कार को लेकर आये थे.

Read More: MP Journalist News: एसपी ने चाय पर पत्रकारों को बुलाकर लात घूंसे और चप्पलों से किया स्वागत ! खिलाफ़ ख़बर लिखोगे तो यही हश्र होगा

हमलावरों को कड़ा जवाब देने वाली ये कार The Beast 

Read More: Pahalgam Terror Attack In Hindi: बैसरन की घाटी में बहा खून ! मजहब पूछकर मारे गए पर्यटक, कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत

कंपनी कैडिलेक (Cadillac) की द बीस्ट कार हाईटेक सुविधाओं के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित है. 1000 पाउंड क्षमता वाली बुलेटप्रुफ के साथ ही हमलावरों को कड़ा जवाब भी दे सकती है. इसे केडलेक कम्पनी द्वारा तैयार किया गया है. कार के दरवाजे में लगे हैंडल बेहद खास हैं, यदि कोई दुश्मन कार के अंदर घुसने का प्रयास करेगा,  तो हैंडल छूते ही 120 वोल्ट का तगड़ा बिजली का करंट उसे लगेगा. वह अपने आप धराशायी हो जाएगा.

Read More: IMF का पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज: भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा-आतंक के लिए होगा इस्तेमाल

सुरक्षा की दृष्टि से हमलवारों से बचाव के सारे व्यापक इंतजाम

कार में स्मोक स्क्रीन का काम है, यदि कोई दुश्मन इस  कार का पीछा कर रहा है, तो यह दुश्मन के वाहनों को जवाब देने के लिए सड़क पर तेल की परत भी बिछा सकता है और कोहरा जैसा माहौल बना देगा. जिससे पीछा कर रही कार की रफ्तार धीमी हो जाएगी. इस कार में पंप-एक्शन शॉटगन, रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, नाइट विजन उपकरण और आंसू गैस ग्रेनेड सभी मौजूद हैं. संवाद के लिए विंडो नीचे किये बगैर बाहर की आवाज सुनी जा सकती है. विंडो में जो ग्लास है वह ऐसे हैं, किसी भी तरह की गोली भेदी नहीं जा सकती. पूरी तरह से अभेद कार कहे या चलता फिरता किला कह सकते है.

आपातकालीन स्थिति से निपटने की कार में उचित व्यवस्था

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. राष्ट्रपति की सुरक्षा की दृष्टि से कार के अंदर ब्लड बैंक भी है. साथ ही ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. इस कार में 7 लोग बैठ सकते हैं. प्रेजिडेंट कार में बाहरी हिस्सा बख्तरबंद,विंडो, अत्याधुनिक फीचर व टायर्स है.

 इस कार में इतने हमलवारों से बचाव के लिए काफी फीचर्स है. किसी धमाके व विस्फोट का असर भी नहीं होता है. टायर यदि पंचर हो जाये तब भी यह कार 70 मील प्रति घण्टे की रफ्तार से 50 मील से ज्यादा दूरी तक जा सकती है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में मंगलवार को महज 10 मिनट की तेज बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025: सिंह और मकर राशि वालों के लिए रहेगा भाग्यशाली दिन, जानें बाकी राशियों का हाल
PM Kisan Nidhi: फतेहपुर में 8773 किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बंद, 53.80 लाख की वसूली का नोटिस
UP Tahsildar Promotion: योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को बना दिया SDM, देखिए पूरी सूची
SSC JE Bharti 2025: एसएससी में जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ! इतने पदों के लिए आवेदन, जानिए अंतिम डेट
Aaj Ka Chandi Ka Bhav 1July 2025: आज चांदी का भाव क्या है? जानिए यूपी के इन शहरों में Sliver Rate Today
Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today

Follow Us