US President Car The Beast: जानिए अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden की ऑफिशियल कार 'द बीस्ट' कितनी खास ! G-20 Summit में पहले ही पहुंची New Delhi
G-20 सम्मेलन के लिए दुनिया भर के शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्षों का आना शुरू हो गया है. दुनिया की महाशक्ति कहा जाने वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज नई दिल्ली पहुंचेंगे. बाइडेन के आने से पहले ही उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेज के 300 स्पेशल कमाण्डो पहले ही डेरा डाल चुके हैं. इतना ही नहीं बाइडेन से पहले इनकी हाईटेक सुरक्षा से लैस 'द बीस्ट' कार भी अमेरिका से यहां पहुंच चुकी है. यह कार उनकी आफ़िशयल कार है.

हाईलाइट्स
- G-20 सम्मेलन के लिए आज पहुंचेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
- बाइडेन के आगमन से पहले ही उनकी अभेद सुरक्षा से लैस कार द बीस्ट पहुंची दिल्ली
- हमलावरों को कड़ा जवाब देती है यह कार, जबरदस्त फीचर्स और खासियत
US President Official Car The Beast: G20 सम्मेलन भारत में शुरू होने जा रहा है. इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति यानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शिरकत करेंगे. ऐसे में यह लाजमी है कि सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति के आने के बाद सुरक्षा और उनके प्रोटोकॉल के विशेष इंतजाम होते हैं.
सुरक्षा की दृष्टि से उनकी ऑफिशियल कार द बीस्ट (The Beast Car) भी नई दिल्ली पहुंच चुकी है. यह कार अत्याधुनिक सुविधाओं व पूरी तरह से सुरक्षा से लैस भी है. यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है. चलिए आपको द बीस्ट कार के उन चीज़ों के बारे में बताते हैं, जो आपने शायद सुने तो हो सकते हैं लेकिन गहराई से नहीं..
आज पहुंचेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, आफ़िशियल कार दबीस्ट भी पहुंची
G-20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों का नई दिल्ली पहुँचना शुरू हो गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden शुक्रवार शाम 6.55 पर पहुंचेंगे. दुनिया के सबसे बड़ी महाशक्ति कहा जाने वाला देश अमेरिका के राष्ट्रपति के आने से पहले ही उनकी सुरक्षा में अमेरिका के स्पेशल कमांडोज के साथ-साथ आफ़िशयल कार 'द बीस्ट' (The Beast Car) भी नई दिल्ली पहुंच चुकी है. राष्ट्रपति बाइडेन की यह ऑफिशियल कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी दिल्ली और गुजरात दौरे पर इस कार को लेकर आये थे.
हमलावरों को कड़ा जवाब देने वाली ये कार The Beast
कंपनी कैडिलेक (Cadillac) की द बीस्ट कार हाईटेक सुविधाओं के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित है. 1000 पाउंड क्षमता वाली बुलेटप्रुफ के साथ ही हमलावरों को कड़ा जवाब भी दे सकती है. इसे केडलेक कम्पनी द्वारा तैयार किया गया है. कार के दरवाजे में लगे हैंडल बेहद खास हैं, यदि कोई दुश्मन कार के अंदर घुसने का प्रयास करेगा, तो हैंडल छूते ही 120 वोल्ट का तगड़ा बिजली का करंट उसे लगेगा. वह अपने आप धराशायी हो जाएगा.
सुरक्षा की दृष्टि से हमलवारों से बचाव के सारे व्यापक इंतजाम
कार में स्मोक स्क्रीन का काम है, यदि कोई दुश्मन इस कार का पीछा कर रहा है, तो यह दुश्मन के वाहनों को जवाब देने के लिए सड़क पर तेल की परत भी बिछा सकता है और कोहरा जैसा माहौल बना देगा. जिससे पीछा कर रही कार की रफ्तार धीमी हो जाएगी. इस कार में पंप-एक्शन शॉटगन, रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, नाइट विजन उपकरण और आंसू गैस ग्रेनेड सभी मौजूद हैं. संवाद के लिए विंडो नीचे किये बगैर बाहर की आवाज सुनी जा सकती है. विंडो में जो ग्लास है वह ऐसे हैं, किसी भी तरह की गोली भेदी नहीं जा सकती. पूरी तरह से अभेद कार कहे या चलता फिरता किला कह सकते है.
आपातकालीन स्थिति से निपटने की कार में उचित व्यवस्था
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. राष्ट्रपति की सुरक्षा की दृष्टि से कार के अंदर ब्लड बैंक भी है. साथ ही ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. इस कार में 7 लोग बैठ सकते हैं. प्रेजिडेंट कार में बाहरी हिस्सा बख्तरबंद,विंडो, अत्याधुनिक फीचर व टायर्स है.
इस कार में इतने हमलवारों से बचाव के लिए काफी फीचर्स है. किसी धमाके व विस्फोट का असर भी नहीं होता है. टायर यदि पंचर हो जाये तब भी यह कार 70 मील प्रति घण्टे की रफ्तार से 50 मील से ज्यादा दूरी तक जा सकती है.