Shruti Sharma UPSC Topper:कौन हैं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आल इंडिया टॉपर श्रुति शर्मा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया.इस बार टॉप के तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है.आइए आल इंडिया नम्बर 1 रैंक लाने वाली श्रुति शर्मा के बारे में जानते हैं. Shruti Sharma UPSC Topper News In Hindi Kaun Hai Shruti Sharma
Shruti Sharma UPSC Topper:सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Result 2021) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया.इस बार टॉप पोजिशन पर लड़कियों का कब्जा है.श्रुति शर्मा ने आल इंडिया पहली रैंक हासिल की है. आइए जानते हैं कौन हैं श्रुति शर्मा..Shruti Sharma UPSC Topper
श्रुति शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं.लेकिन उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली में हासिल की है. UPSC से आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर उन्होंने यूपी का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है.
श्रुति इतिहास की छात्रा हैं.उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक किया है. इसके बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेसिडेंश्यिल कोचिंग एकेडमी (RCA) से कोचिंग ली थी.
टॉप 10 में रहा लड़कियों का दबदबा..
इस बार यूपीएससी की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल परिणाम में टॉपरों में लड़कियों का दबदबा रहा.पहली रैंक श्रुति शर्मा, दूसरे पर अंकिता अग्रवाल, तीसरे में गामिनी सिंगला, चौथे में ऐश्वर्या वर्मा ने बाजी मारी है.
पांचवे स्थान पर उत्कर्ष द्विवेदी, छठे में यश चौधरी, सातवें में सम्यक जैन, आठवें में इशिता राठी, नौंवे में प्रीतम कुमार औऱ दसवें नम्बर पर हरकीरत सिंह रंधावा आए हैं.