School Teacher Viral Video : नाराज स्कूल टीचर को मासूम छात्र ने Kiss लेकर मनाया शैतानी न करने का वादा किया
एक स्कूल टीचर औऱ मासूम छात्र का बड़ा ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.क्लासरूम के अन्दर के इस वीडियो ने सभी का मन मोह लिया है.
School Teacher Student Viral Video : बदलते दौर में पढ़ाई करने औऱ कराने का तरीका भी बदला है. कभी अध्यापकों के नाम से सहम जानें वाले बच्चे अब खुलकर अपनी बात टीचरों से शेयर करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया में टीचर औऱ छात्र के बीच का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी का मन मोह लिया है. Teacher Student Viral Video
क्या है वायरल वीडियो..
वीडियो क्लॉसरूम के अंदर का है. क्लास में कई बच्चे हैं. एक छात्र अपनी टीचर के पास खड़ा है, वह बार बार कहता है कि अब वह शैतानी नहीं करेगा.लेकिन टीचर कहती हैं नहीं तुम हर बार ऐसा ही कहते हो औऱ फिर करते हो. मासूम छात्र बार बार टीचर से शैतानी न करने का वादा करता है. बार बार वह टीचर के गालों पर किस ( Kiss ) करता है. अंत में टीचर मान जाती है औऱ बच्चे को गले लगाकर माफ़ कर देतीं हैं.
टीचर की हो रही तारीफ़..
मासूम बच्चों को किस तरह बिना डांट डपट के भी अध्यापक सुधार सकते हैं.इस वीडियो से समझा जा सकता है. लोग टीचर के तरीक़े की तारीफ़ कर रहे हैं कि कैसे छोटे बच्चों की शैतानियों को खत्म कराया जा सकता है.
हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो कंहा का औऱ किस स्कूल का है.