Republic Day Speech In hindi: गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दें ! जान लीजिए सही तरीका

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है स्पीच?

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर आपको स्कूल, कॉलेज, कार्यालयों या कहीं समारोह में स्पीच देनी है तो सही तरीका जानना बहुत आवश्यक है. गणतंत्र दिवस के उस इतिहास की गाथा को और उसके महत्व को आप अपने भाषण में जोड़ सकते हैं. यह याद रखें कि भाषण बहुत लम्बा न हो क्योंकि लोग फिर बोर होने लगते हैं. इसलिए आप अपने भाषण की शुरुआत कैसे करें इन तरीकों (Tricks) को आजमा सकते है जिससे आपको भाषण (Speech) देने में काफी मदद मिलेगी.

Republic Day Speech In hindi: गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दें ! जान लीजिए सही तरीका
गणतंत्र दिवस पर भाषण, फोटो साभार सोशल मीडिया

गणतंत्र दिवस पर देना है हिंदी में भाषण, सही ट्रिक आजमाएं

अक्सर 15 अगस्त हो या 26 जनवरी दोनों ही राष्ट्रीय पर्व (National Festivals) के मौकों पर भाषण (Speech) देने की बात जब सामने आती है, तो बच्चों व लोगों का आत्मविश्वास डगमगाने लगता है. यदि इस बार आप किसी स्कूल, कॉलेज में या फिर कहीं गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) पर भाषण देने जा रहे हैं और आपको सही से समझ नहीं आ रहा कि भाषण की शुरुआत (Start Speech) कैसे करें, कितना लम्बा भाषण होना चाहिए, तो घबराइए नहीं आप इस तरह से आसानी से इन सही तरीकों को अपनाकर भाषण तैयार कर सकते हैं. फिर देखिएगा आपके इस भाषण पर कितनी तालियां बजती (To Clap) रहेंगी.

भाषण में समझिए गणतंत्र दिवस के महत्व को

सबसे पहले यदि आप गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर स्कूल, कार्यालयों व कहीं समारोह पर 26 जनवरी को लेकर भाषण (Speech) देने जा रहे हैं तो बिल्कुल आत्मविश्वास के साथ मंच पर पहुंचे. अपने भीतर देश की आजादी और संविधान (Constitutuon) से जुड़ी गाथाओ का स्मरण कीजिये. यह दिन केवल तिरंगा फहराने और मिठाईयां खाने का नहीं, बल्कि गणतंत्र के उस महान प्रारूप को समझना आवश्यक है.

आख़िर इस दिन हुआ क्या था, यह दिन क्या सीख देता है. एक बात और भाषण शुरू करने से पहले यह बात समझ लें बहुत स्पष्ट बोलें और लम्बा भाषण न (Not Long Speech) हो, क्योंकि लंबा भाषण किसी को भी बोर (Bored) कर सकता है. आपके भाषण में गणतंत्र दिवस से जुड़ी हर वह स्मृति होनी चाहिए जो गणतंत्र के रूप में जानी जाती है. चलिए आप भाषण की शुरुआत कुछ शायरियों (Poet) से भी कर सकते हैं.

'ये दुनिया एक दुल्हन, के माथे की बिंदिया, ये मेरा इंडिया ये मेरा इंडिया, आई लव माई इंडिया'

Read More: Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले से जुड़े एक आरोपित ने पुलिस कस्टडी में दी जान

'अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं'

Read More: Modi Cabinet 3.O List 2024: नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में किसको मिला कौन सा मंत्रालय ! यूपी के इस नेता को मिली महत्वपूर्ण जगह

फिर आप अपने भाषण की शुरुआत करें 

आदरणीय प्रधानचार्य जी, शिक्षक, व आये हुए अतिथिगण व समस्त विद्यार्थियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ. आज का दिन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए बड़ा ही गर्व (Proud) का दिन है. 15 अगस्त 1947 को जब हमारा देश आजाद हुआ था तब हमारे देश में संविधान (Constitution) नहीं बना था, लेकिन 3 साल बाद हमारे देश में संविधान लागू हुआ और वह दिन 26 जनवरी 1950 का दिन था. हमारा संविधान हाथों से लिखा गया था न कि प्रिंटेड था. संविधान लिखने वाले शख्स प्रेम बिहार नारायण रायजादा थे. नेहरु जी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी थी, संविधान की नींव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. B. R Ambedkar) ने रखी. अंबेडकर जी ने अपनी शिक्षा और कड़े संघर्षों की गाथा लिखी फिर संविधान को अस्तित्व में लाने में उनकी बड़ी भूमिका रही.

Read More: Anand Mahindra Help: पिता के निधन के बाद 10 साल का बच्चा लगाने लगा रेहड़ी ! कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी देख आनंद महिंद्रा आये सामने

आज हम सभी गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहे हैं. देश की अखंडता, संप्रभुता इसे प्रदर्शित करता है. वीर सपूतों की कुर्बानियां को यह याद करने का दिन है जिन्होंने देश की आजादी में बड़ी भूमिका निभाई और खास तौर पर यह गणतंत्र दिवस आपसी भाईचारे और सद्भाव का ही दिवस है, जब देश आजाद हुआ था देश काफ़ी गरीबी में था. धीरे-धीरे देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी. हमारे भारत ने कई बार उतार चढ़ाव देखे. वैश्विक महामारी कोरोना का ही देख लीजिए उस वक्त आर्थिक मंदी के चलते स्थिति चरमरा गई थी, लेकिन धीरे-धीरे फिर से मंदी का दौर समाप्त हो गया और देश विकास के पथ पर बढ़ चला.

आज का यह खास दिन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का है जिन्होंने देश की आजादी के लिए क्या कुछ नहीं किया और गणतंत्र दिवस में संविधान का बड़ा ही महत्व है. हम सभी गणतंत्र दिवस पर संकल्प ले कि देश के विकास रथ को ऐसे ही आगे बढ़ाएंगे. अच्छे से अच्छा सकारात्मक कार्य करें जिससे हमारे देश की तरक्की हो. आपसी नफरत को भुलाकर आपसी भेदभाव को दूर करें और देश में सद्भाव और आपकी भाईचारे का संकल्प ले. जिससे हमारा देश हमेशा एक दूसरे के लिए खड़ा रहे. इन्हीं सब बातों के बाद अपनी वाणी को विराम देता हूं.

जय हिंद.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us