कोरोना:पीएम मोदी का वीडियो सन्देश- 5 अप्रैल दिन रविवार को रात 9 बजकर 9 मिनट पर करना है सभी को यह काम..!
शुक्रवार सुबह 9 बजे पीएम मोदी ने एक बार फिर देश वासियों के नाम कोरोना के सम्बंध में वीडियो जारी किया..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर उनके वीडियो की ख़ास बातें..
डेस्क:पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह देश की जनता के नाम एक वीडियो सन्देश जारी किया।यह वीडियो कोरोना के सम्बन्ध में था।pm modi released video massege on corona virus lockdown

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले रविवार यानि 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर देश के सभी लोग अपने घरों की बालकनी या दरवाजे पर खड़े होकर मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल की लाइट 9 मिनट तक जलाए।साथ ही इस दौरान अपने घरों की सभी लाइट बन्द रखें।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच यह उजाले की ओर जाने का एहसास दिलाएगा।
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान यह ध्यान रखें कि दिया ,मोमबत्ती अपने अपने घरों में जलाएं।भीड़ लगाकर इसको न करें।जिससे लॉकडाउन टूटे।
कोरोना की लड़ाई हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं।कोई यह न सोचे कि मैं अकेले क्या कर सकता हूँ।इस दौरान आपके साथ देश की 130 करोड़ जनता है।
