PM Modi Mother Hospitalized : पीएम मोदी की माँ अस्पताल में भर्ती अचानक बिगड़ी हालत
pm modi mother hospitalized प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबा की अचानक तबियत बिगड़ गई है,उन्हें देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
PM Modi Mother Hospitalized : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी.जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अब तक उनके हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट सामने नहीं आई है.बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे तक पीएम मोदी स्वयं अस्पताल पहुँच सकते हैं.
चार दिसम्बर को मिले थे मोदी..
पीएम मोदी अपनी मां हीराबा से जब भी मौका मिलता है, मुलाकात करते हैं. अभी चार दिसम्बर को गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान वह अपनी मां से मिले थे औऱ उनका आशीर्वाद लिया था.इसके पहले वह अपनी मां के 100 वें जन्मदिन के मौके पर 18 जून को मिले थे.
सीएम भूपेंद्र पटेल अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं. यूएन मेहता अस्पताल ने अब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा की हालत को लेकर हेल्थ अपडेट जारी कर दिया है. अस्पताल की तरफ़ से जारी किए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक फ़िलहाल हीराबा की हालत स्थिर है.