नई दिल्ली:DDCA की बैठक में बवाल..दो पक्षों में हुई मारपीट..बीजेपी विधायक को भी चोट.!
डीडीसीए (DDCA) की बैठक में दो पक्षों में एक सदस्य को लेकर विवाद हो गया...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
नई दिल्ली:दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की सालाना बैठक में जमकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।इस मारपीट के दौरान कुछ लोगों को हल्की चोंटे लगने की भी ख़बर है।
ये भी पढ़े-फ़तेहपुर:बिजली चोरी में ढाबा संचालक सहित धरे गए कई नामचीन..विजलेंस के छापे से फैली सनसनी.!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में एक पक्ष ने रिटायर्ड जस्टिस बदर दुरेज़ अहमद को कमेटी से हटाने की मांग की।जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।इस झड़प में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) विधायक ओपी शर्मा भी चोटिल हुए हैं।(DDCA)
ये भी पढ़े-धूप रही बेअसर..पूरा दिन ठंड से कांपते रहे लोग..शाम से होते ही पारा और लुढ़का..!
पूर्व क्रिकेटर व भाजपा सांसद गौतम गम्भीर ने मारपीट की घटना को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष से DDCA को भंग करने की मांग की है। (DDCA news)
गौतम गंभीर ने कहा कि डीडीसीए हद से बाहर चला गया है।पूरा डीडीसीए के शर्मनाक काम किया है।गौतम गंभीर ने मांग की है कि डीडीसीए को तत्काल खत्म कर दिया जाए।साथ ही इसमें शामिल दोषियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए।