बड़ी खबर:जल्द भारत लाया जाएगा भगोड़ा विजय माल्या..ब्रिटेन ने दी मंजूरी।
लोकसभा चुनावों के ऐन पहले मोदी सरकार विजय माल्या को भारत वापस लाकर बड़ा चुनावी फ़ायदा पा सकती है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
नई दिल्ली: नौ हज़ार करोड़ से भी ज्यादा के घोटाले व मनी लांड्रिंग के मामले में काफ़ी समय से भारत सरकार विजय माल्या की तलाश कर रही है।भारत से भागकर ब्रिटेन में बसे विजय माल्या को भारत लाने के लिए कई एजेंसियों की तरफ़ से ब्रिटेन सरकार से भी बात चल रही थी।जिसको लेकर सोमवार को भारतीय समय अनुसार देर शाम ब्रिटेन के गृह मंत्री को माल्या को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का आदेश दे दिया है।
आपको बतादें कि बैंकों का लोन लेकर फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या को PMLA कोर्ट ने पिछले दिनों ही भगोड़ा घोषित किया था।विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।इस याचिका पर आज फैसला आया है।PMLA कोर्ट के बाद माल्या नए कानून के तहत देश का पहला आर्थिक भगोड़ा बन गया।आपको बतादें कि कोर्ट ने इस फैसले को 26 दिसंबर 2018 को 5 जनवरी 2019 तक के लिए सुरक्षित रखा था।माल्या ने पीएमएलए कोर्ट ने दलील थी कि वह भगोड़ा अपराधी नहीं है और न ही मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में शामिल है।