देश की सबसे खूबसूरत सांसद जिसे कहा जा रहा है..आख़िर कौन है वह.?
महाराष्ट्र सूबे की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर संसद पहुंची नवनीत रवि राणा के खूबसूरती के चर्चे अब आम हो चुके हैं..सोसल मीडिया में वह इस वक्त छाई हुई है..पढें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।

युगान्तर प्रवाह डेस्क: देश में नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत के बाद जिन और चीजों की चर्चा हो रही है उनमें से एक चर्चा है महाराष्ट्र प्रदेश के अमरावती लोकसभा से नव निर्वाचित निर्दलीय महिला सांसद नवनीत रवि राणा की।नवनीत रवि राणा चुनावी कंपेन के दौरान ही अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चित हो गईं थीं।
यह भी पढ़े:स्मृति ईरानी के क़रीबी की गोलीमार कर हत्या..ईरानी की जीत का जश्न मना घर लौट रहे थे.!
अब जब वह चुनाव जीतकर संसद पहुंच गईं हैं तो लोग तरह तरह से उनकी खूबसूरती के चर्चे कर रहें हैं।आपको बता दे कि नवनीत रवि राणा की काफ़ी फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
कौन है नवनीत रवि राणा.?
नवनीत रवि राणा इसके पहले NCP की नेता रह चुकी हैं और 2014 में NCP के टिकट पर अमरावती से ही लोकसभा का चुनाव लड़ी थीं लेक़िन उस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
लेक़िन इस बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और NDA गठबंधन के तहत शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़े अबसुल आनन्द राव विठोबा को करारी शिकस्त दी। आपको बता दे कि नवनीत रवि राणा के पति रविराणा भी वर्तमान में निर्दलीय विधायक हैं।