तांत्रिक बाबा की कोरोना से मौत..हाँथ चूमकर करता था इलाज़..कई भक्त पाज़िटिव..मचा हड़कम्प..!
अंधविश्वास के चलते कई लोगों की जिंदगी संकट में पड़ गई है।एक तांत्रिक बाबा की कोरोना से मौत के बाद हड़कम्प मच गया है..क्योंकि बाबा के पास झाड़फूंक कराने वाले भक्तों का तांता लगता था। मामला मध्यप्रदेश का है.पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है।लेक़िन कुछ लोगों की नासमझी और अंधविश्वास के चलते कोरोना फैलने की गति और तेज़ हो गई है।एक चौंकाने वाला मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है।यहाँ एक तांत्रिक बाबा की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है।
ये भी पढ़े-UP:अब यूपी बोर्ड का एक नया कारनामा आया सामने..शुरू हुई किरकिरी..!
बताया जा रहा है कि अपनी मौत से पहले बाबा बड़ी संख्या में उसके पास पहुँचने वाले लोगों का झाड़ फूंक और तंत्र विद्या के माध्यम से इलाज़ करता था।इलाज़ के दौरान वह भक्तों का हाँथ भी चूमता था।बाबा के सम्पर्क में आए अब तक 29 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आ चुकी है।अभी भी कई लोंगो की रिपोर्ट आनी शेष है तथा बाबा के सम्पर्क में और लोगों की तलाश की जा रही है।मामला सामने के बाद हड़कम्प मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रतलाम के नयापुरा का एक बाबा झाड़फूंक करता था और ताबीज देता था।लोग बड़ी संख्या में इसके पास जाते थे बाबा इलाज के नाम पर लोगों के हाथ भी चूमता था।
ये भी पढ़े-CTET Exam 2020:क्या बदल जाएगी परीक्षा की तिथि..!
बाबा की 4 जून को कोरोना के कारण मौत हुई।प्रशासन ने बाबा के कॉन्टेक्ट तलाश कर लोगों को क्वारनटीन किया।जब इन सबके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे तो शहर में कोरोना विस्फोट हो गया।इस बाबा ने अपने मरने से पहले 29 लोगों को कोरोना की बीमारी बांट दी थी।
प्रशासन बाबा के संपर्क में आये और भी लोगों को तलाश रहा है। इस बाबा के कारण जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वह शहर के बाबा के निवास स्थान नयापुरा क्षेत्र के ही है।नयापुरा शहर का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है।
एक बाबा के कारण शहर में कोरोना फैला तो प्रशासन ने शहर में ऐसे बाबाओं को उठाना शुरू किया करीब 29 बाबाओं को उठाकर विभिन्न क्वारनटीन सेंटर में भेजा गया है।
रतलाम सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर ननावारे ने बताया कि नयापुरा के एक बाबा की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी।उस बाबा के संपर्क वाले लोगों का पता लगाकर क्वारनटीन किया गया है।जब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए तो नयापुरा के इस बाबा के संपर्क वाले 29 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।ऐसे और भी बाबाओं को पकड़कर क्वारनटीन किया गया है।