Kisan Rail Roko Andolan:किसानों का रेल रोको आंदोलन रद्द हुईं कई ट्रेनें देखें लिस्ट
किसानों द्वारा 18 अक्टूबर को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है.इसको लेकर हरियाणा, पंजाब औऱ उत्तर प्रदेश में पुलिस विशेष सतर्क है.पढ़ें पूरी खबर.. kisan rail roko andolan
Kisan Rail Roko Andolan News: कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 10 महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों की तरफ़ से 18 अक्टूबर को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है. यह आंदोलन हाल ही में हुई लखीमपुर घटना के विरोध में भी है. इस आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट ये रही.. 18 October cancel Trains
बहराईच से प्रस्थान करने वाली 05361 बहराईच-मैलानी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
नानपारा से प्रस्थान करने वाली 05358 नानपारा-बहराईच निरस्त रहेगी.
मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05362 मैलानी-बहराईच निरस्त रहेगी. Kisan Rail Roko Andolan
बहराईच से प्रस्थान करने वाली 05357 बहराईच-नानपारा निरस्त रहेगी.
लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी. Rail roko andolan latest news
मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से चलायी जायेगी.
मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी सीतापुर से चलायी जायेगी.
गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया.
गोरखपुर से 17 अक्टूबर,2021 को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया.
किसानों ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचल कर मारने की घटना और उस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगते हुए यह रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया था. इससे पहले किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के लिए अंतिम अरदास की थी. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांध समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हुए थे. लखीमपुर खीरी कांड में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया गया है और उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि किसान अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के रेल रोको आंदोलन पर कहा कि-ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा.पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है.भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है