Indian Railway News : एक दूसरे से दूर पति पत्नी को नजदीक लाएगा रेलवे आदेश जारी
भारतीय रेलवे (Indian Railways News) ने अपने यहाँ कार्यरत पति पत्नी के लिए एक ही स्थान पर नौकरी करने वाले आदेश को लागू कर दिया है. रेलवे अब 16 सितंबर तक अभियान चलाकर पति औऱ पत्नी का तबादला एक ही शहर में करेगा.
Indian Railways News : नौकरी के चलते एक दूसरे से दूर रहने को मजबूर पति पत्नी को मिलाने के लिए रेलवे अभियान चला रहा है. 16 सितंबर तक रेलवे में कार्यरत पति पत्नी ( Husband Wife Railway Transfer News ) को एक ही शहर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी ( Vinay Kumar Tripathi ) ने सभी महाप्रबंधक व रेल फैक्ट्री के अधिकारी को आदेश जारी कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने भी इस बारे में आदेश जारी किया था कि नौकरी कर रहे पति पत्नी (Husband Wife IRCTC) की नियुक्ति एक ही स्थान पर होनी चाहिए. क्योंकि अलग अलग जगहों पर नौकरी करने से पारिवारिक स्थित बिगड़ती है, औऱ दोनों तनाव की स्थिति में रहने लगते हैं जिसके चलते कार्यस्थल पर काम भी प्रभावित होता है. (IRCTC New Guidelines News)
रेलवे ने जारी किए अपने आदेश में यह भी कहा है कि पति या पत्नी (Husband Wife IRCTC) दोनों में से कोई एक रेलवे की सेवा में है या दोनों में कोई एक अन्य सरकारी विभाग या प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो रेलवे में काम करने वाले पति या पत्नी को नजदीक वाले स्थान पर तैनात कर दें.(IRCTC New Guidelines News)
बता दें कि अभी हाल ही में रेलवे का एक और आदेश चर्चा में रहा था. जिसमें रेलवे ने कहा था कि अब 15 हजार प्रतिदिन से कम कमाई वाले रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकेंगीं. रेलवे का ऐसा दावा है कि एक स्टेशन पर ट्रेन रुकने औऱ फ़िर चलने में करीब 20 से 25 हजार रुपए खर्च होते हैं.(IRCTC New Guidelines News)