Indian Killed In Ukraine:यूक्रेन औऱ रूस के मध्य जारी युद्ध में भारतीय छात्र की मौत
यूक्रेन औऱ रूस के बीच जारी युद्ध में यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है.भारत सरकार भले ही छात्रों के सकुशल वतन वापसी के दावे कर रही हो.लेकिन फ़िलहाल युक्रेन के हालात भयावह हो चले हैं. Indian student killed in Ukraine russia war
Indian Student Killed in ukraine:यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है.यूक्रेन युद्ध में पहले भारतीय नागरिक के मारे जाने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि छात्र का नाम नवीन कुमार है और वह कर्नाटक के रहने वाले थे.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर यूक्रेन के खरकीव में आज सुबह हुए भीषण हमले में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत की पुष्टि की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि कर्नाटक का रहने वाला नवीन गवर्नर हाउस के पास कुछ अन्य लोगों के साथ खाने का सामान लेने के लिए स्टोर के पास खड़ा था, उसी वक्त वह रूसी सैनिकों की गोलीबारी की चपेट में आ गया.
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में 20,000 के करीब भारतीय रहते हैं।इनमें से ज्यादा लोग छात्र हैं, जो मेडिकल एवं अन्य कोर्स की पढ़ाई के लिए यूक्रेन में रह रहे थे. यूक्रेन और रूस में जंग के बाद से अब तक करीब 10,000 भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं.इनमें से 8,000 लोग खुद से वापस लौटे हैं, जबकि 1,500 लोगों को भारत सरकार के प्रयासों से लाया गया है. Indian student killed in Ukraine
इस बीच विदेश मंत्रालय की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव में रह रहे भारतीयों को एक बार फिर से चेतावनी जारी गई है यूक्रेन स्थित दूतावास ने भारतीयों को एडवाइजरी जारी की है कि वे तत्काल कीव छोड़ दें और किसी भी साधन से बाहर निकलें.