Emergency Alert Message: क्या आपका स्मार्टफोन भी आज तीव्र ध्वनि से बजा और वाइब्रेट हुआ कई बार, जान लीजिए ऐसा क्यों हो रहा है
Emergency Alert Message Today: आज सबके स्मार्ट फोन ,मोबाइल पर अचानक अलर्ट की तेज घण्टी बजने लगी, ऐसा आज 3 से 4 बार हुआ,जिससे यूजर्स एक पल के लिए घबरा गए, दरअसल यह अलर्ट मैसेज सरकार द्वारा भेजा गया इमरजेंसी अलर्ट था. इसे दूर संचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया था, यह एक प्रकार का टेस्टिंग सेंपल मैसेज था. यह अलर्ट भारत में जारी किया गया है. इसका मकसद यह है कि कोई भी आपातकालीन स्थिति पर एक साथ सभी को सूचित किया जा सके.
हाईलाइट्स
- आज कई दफा स्मार्टफोन में हुआ वाईब्रेशन और बजी रिंग
- इमरजेंसी अलर्ट मैसेज को देख यूजर्स में बनी रही दहशत, यह एक सरकार की ओर से टेस्टिंग प्रक्रिया थी
- सभी फोन्स पर अलर्ट मेसेज टेस्टिंग के उद्देश्य से भेजा गया, जिससे इमरजेंसी में यह ठीक से काम कर सके
Emergency Alert Today In Hindi: आज हम सबके स्मार्टफोन में अचानक तेज घण्टी बजने लगी जाहिर है आप सोच रहे होंगे किसी का फोन आएगा तो घण्टी या वाइब्रेशन होगा ही, लेकिन यह घण्टी एकदम अलग थी, लोगों में इस तरह से बिना कोई नम्बर के अचानक मोबाइल में घण्टी बजता और अलर्ट मैसेज देख तरह तरह की बात करने लगे, फिलहाल जब सच्चाई सामने आई तो सभी ने राहत की सांस ली.
इमरजेंसी मैसेज को देख घबराएं नहीं
आज दोपहर 11 बजकर 40 मिनट पर स्मार्टफोन्स पर अचानक तेज वाइब्रेशन और घण्टी बजने लगी और एक अलर्ट इमरजेंसी मेसेज आया, जिससे यूजर्स में हड़कम्प मच गया, आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह किस चीज़ का अलर्ट था. आप सभी बिल्कुल भी घबराइये मत, क्योंकि यह अलर्ट मैसेज सरकार की ओर से सभी स्मार्टफोन्स यूजर्स को भेजा गया है,यह केवल सेंपल टेस्टिंग मैसेज था.
यह इमरजेंसी टेस्ट अलर्ट था, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से भेजा गया है. इस अलर्ट को पूरे भारत मे जारी किया है. यह अलर्ट भारतीय दूरसंचार विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भेजा गया है, इस तरह के अलर्ट को एक साथ समस्त फोन में भेजा गया है, मकसद यह है कि कभी भी कोई आपातकालीन स्थिति बनती है तो सबको एक साथ सूचित किया जा सके.
आपातकाल में यह सिस्टम ठीक तरह से काम करेगा या नहीं
इस अलर्ट का यह भी एक मात्र उद्देश्य है कि किसी भी आपदा के दौरान यह सिस्टम सही तरह से काम कर सकता है या नहीं इसलिए यह अलर्ट मैसेज की टेस्टिंग की गई है. आप सभी इसे इग्नोर कर सकते हैं.फिलहाल आप सभी इस इमरजेंसी एक्ट्रीम टैग अलर्ट मैसेज को इग्नोर कर सकते हैं, क्योंकि यह एक सरकार के द्वारा की गई टेस्टिंग प्रक्रिया थी, हालांकि इससे पहले भी इस तरह के अलर्ट मेसेज आये हैं.