वारिस पठान के बयान से भड़के लोग..बीजेपी का एजेंट बता वायरल की जा रहीं हैं फोटोज..!
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता वारिस पठान के विवादित बयान के बाद से हिन्दू और मुस्लिम सभी उनपर भड़के हुए हैं..क्या है पुरा मामला पढ़े युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:AIMIM नेता वारिस पठान के विवादित बयान से देश भर से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है।वारिस पठान के बयान पर कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार से कार्यवाही की मांग की है।वहीं कुछ लोग पठान को बीजेपी की बी टीम और एजेंट बता रहे हैं।
क्या कहा था वारिस पठान ने..
दरअसल वारिस पठान ने गुरुवार को एक सभा में कहा कि देश में 15 करोड़ मुसलमान हैं, लेकिन 100 करोड़ हिंदुओं भारी पड़ सकते हैं। सीएए विरोधी एक रैली को संबोधित करते हुए वारिस पठान ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें संगठित होकर आजादी लेनी होगी। याद रखना हम 15 करोड़ हैं, लेकिन हम 100 करोड़ पर भारी हैं। वारिस पठान ने कहा कि 'वे कहते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को आगे रखा हुआ है। अभी तक सिर्फ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पहले ही पसीने निकल रहे हैं। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आगे आ गए तो क्या होगा। ये याद रख लेना।' (varish pathan )
ये भी पढ़े-रामपुर:डीएम आञ्जनेय की कार्यवाही जारी..आज़म की यूनिवर्सिटी में चला बुलडोजर..!
सोशल मीडिया यूजर्स भाजपा नेताओं के साथ वारिस पठान की फोटोज शेयर करते हुए वारिस पठान को भाजपा का एजेंट बता रहे हैं। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, दिल्ली में चुनाव हारने के बाद भाजपा ने शहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन को सांमप्रदयिक रूप देने के लिए AIMIM की बी टीम बनाई है। भाजपा शाहीन बाग में चल रहे धरने को हिंदू और राष्ट्र विरोधी साबित कर हमें बांटना चाहती है।