College Girl Shorts:शॉर्ट्स पहने छात्रा को नहीं मिली एग्जाम सेंटर में एंट्री परदा लपेटकर देनी पड़ी परीक्षा
शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं छात्रा को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद उसने पर्दा लपेटकर पेपर दिया,क्या है पूरा मामला आइए जानतें हैं. College girl wearing shorts

College girl Shorts: इक्कीसवीं सदी में भी भारत में पहनावे को लेकर लड़कियों को कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है।छोटे कपड़े पहन कर परीक्षा देने पहुँचीं छात्रा के साथ भी अजीबोगरीब मामला घटित हुआ, उसे उसके पहनावे को लेकर परीक्षा कक्ष में एंट्री नहीं मिली।कक्ष निरीक्षक ने यह कहकर रोक दिया कि इन कपड़ो में आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।ये मामला असम राज्य का है।छात्रा जोरहाट के असम कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने के लिए गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज परीक्षा केंद्र पहुंचीं थी। Asam College Girl Shorts News in Hindi
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जुबली तमुली नाम की छात्रा ने बताया कि सुरक्षा गार्डों ने मुझे परिसर में प्रवेश करने दिया, लेकिन परीक्षा हॉल में निरीक्षक ने रोक दिया।उसने कहा कि मुझे शॉर्ट्स पहनकर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।छात्रा ने बताया कि एडमिट कार्ड में किसी ड्रेस कोड का जिक्र नहीं था।वो कहती हैं, 'कुछ दिनों पहले, मैं उसी शहर में नीट की परीक्षा में बैठी थी, ठीक उसी कपड़ों में, लेकिन कुछ नहीं हुआ।शॉर्ट्स को लेकर न तो AAU के पास कोई नियम है और न ही एडमिट कार्ड में ऐसा कुछ बताया गया है।मुझे कैसे पता चलता?' Asam Collage Girl Shorts News
छात्रा ने बताया कि जब उसे परीक्षा देने से रोका गया तो वह परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े अपने पिता के पास पहुँचीं।परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अगर पैंट की एक जोड़ी की व्यवस्था की जा सकती है तो मैं परीक्षा दे सकती हूं।इसलिए मेरे पिता एक जोड़ी खरीदने के लिए बाजार गए।चूंकि वहां से बाजार क़रीब 8 किलोमीटर दूर है। Asam News
ऐसे में जब तक वह जाते औऱ आते काफ़ी समय परीक्षा का निकल जाता इस लिए मुझे पैरों को ढ़कने के लिए एक पर्दा दिया मैंने उसे लपेटकर पेपर दिया।जुबली ने इसे जिंदगी का सबसे अपमानजनक अनुभव बताया और कहा कि वह इस प्रकरण के बारे में असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु को लिखने के बारे में सोच रही हैं। Asam College Girl Shorts News