Cloudburst In Sikkim: सिक्किम में कुदरत का कहर! बादल फटने से आई आफ़त की बाढ़, सेना के 23 जवान लापता, शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
Cloudburst In Sikkim: सिक्किम से बड़ी खबर सामने आई है, सिंगतम क्षेत्र में बादल फटने से तीस्ता नदी में आई बाढ़ में 23 जवान लापता हो गए हैं. प्रशासन ने सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है इसके साथ ही लापता जवानों के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
हाईलाइट्स
- सिक्किम में बादल फटा , तीस्ता नदी में आई बाढ़ मचा हड़कम्प
- सेना के 23 जवान हुए लापता, सर्च आपरेशन जारी कई घरो में घुसा पानी
- सीएम ने पहुंचकर लिया जायज़ा, हर सम्भव मदद का आश्वासन
Cloudburst in Sikkim caused flood :
कहते हैं कुदरत का कहर जब आता है, तो फिर किसी की नहीं चलती, कुछ इसी तरह का मामला सिक्किम से आया है, सिक्किम में जिस तरह से बादल फटा और नदी में अचानक भारी बाढ़ आ गई, देखते ही देखते चारो ओर पानी ही पानी दिखने लगा. उधर सेना के जवान भी बाढ़ के बाद से लापता है, जिनका सुराग अबतक नहीं मिला है, सर्च अभियान किया जा रहा है. फिलहाल यह घटना बड़ी हैरान कर देने वाली है.
सिक्किम में आफत की बाढ़,23 जवान लापता
उत्तरी सिक्किम में कुदरत का कहर देखने को मिला है, यहां ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फट गया, बादल फटते ही तीस्ता नदी में बाढ़ आ गयी, देखते ही देखते बाढ़ उफान पर आ गई, अबतक जो खबर सामने आयी है वह ये है कि बाढ़ के आने के बाद सेना के 23 जवान लापता हैं, फिलहाल सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है और सर्च अभियान के निर्देश दिए हैं.
देर रात फटा था बादल चारो ओर पानी ही पानी
जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात
उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील की है, यहां पर बादल फटने से अचानक तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई. जिसके बाद यह बाढ़ का पानी घरो में घुसनें लगा. चुंगथांग बांध से पानी छोड़ा गया था जिसके कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया जब बादल फटा तो नदी ने रौद्र रूप ले लिया. जिसकी वजह से सेना के वाहन प्रभावित हुए.
सेना के 23 जवान लापता , सर्च ऑपरेशन जारी
वहीं इस दौरान सिंगताम के पास बारदांग में सेना का बेस केम्प लगा हुआ था बाढ़ की वजह से वह भी बह गया कई वाहन प्रभावित हुए हैं और यह भी खबर है कि सेना के 23 जवान लापता हैं, 2 दर्जन गाड़ियां भी कीचड़ में डूबी हुई हैं. बाढ़ और सेना के जवानो के लापता होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सिंगतम खुद मौके पर पहुंचे और यहां उन्होंने स्थिति का का जायजा लेते हुए आलाधिकारियों को सर्च अभियान के निर्देश दिए हैं.