video:महिला टीचर के पढ़ाने की स्टाइल पर फ़िदा हुआ बॉलीवुड..आनन्द महिंद्रा ने भी तारीफ़ में कहीं ये बातें..!
बिहार के एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल है..देखें वायरल वीडियो युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:सोशल मीडिया दिनों दिन आपको स्टार बना सकता है।जी हां कल तक जिस महिला टीचर की प्रतिभा को उसके जिले तक के लोग न जानते रहे होंगे आज उसको पूरा देश जानने लगा है।

क्या है वायरल वीडियो में..
बिहार के एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक रूबी कुमारी (bihar mahila teacher rubi kumari) बच्चों को मैथ पढ़ा रही हैं।उन्होंने क्लास की एक बच्ची को सबसे आगे खड़ा किया हुआ है औऱ उसकी दसों उंगलियों में एक से दस तक के नम्बर लिखे हुए हैं।
रूबी कहती हैं देखो हमारे हाथ में दस अंगुली हैं। अब मान लो नौ से चार को गुणा करना है। तो हम अपने दायें हाथ की चौथे अंगुली को पकड़ लेंगे। चौथे अंगुली के पहले तीन अंगुली हैं। और चौथे के बाद छह अंगुली हैं। अब तीन और छह को लिख देंगे तो 36 हो गया। ऐसे में हम तुरंत अपनी अंगुली की मदद से नौ से चार को गुणा कर पायेंगे। इस तरह अन्य अंकों को भी गुणा अंगुली की मदद से कर सकते हैं। तो बच्चों यह समझो कि हमारे हाथ में भी कैलकुलेटर है।
(पूरा वीडियो खबर की शुरुआत में लगा हुआ है देखें..)
