बच्चों का टीकाकरण:आज से 15-18 साल तक के बच्चों का कोरोना टीकाकरण प्रारम्भ ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
3 जनवरी से पूरे देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. Corona Vaccination For Children Corona Vaccination 15 to 18 Age Group

Lucknow News: तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों लिए कोरोना टीकाकरण का प्रारम्भ हो रहा है. यूपी समेत पूरे देश में इस अभियान की शुरुआत हो रही है.प्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 01 जनवरी से हो चुकी है. बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ स्लॉट बुकिंग भी करवा सकते हैं.इसके लिए दसवीं का आईडी कार्ड भी मान्य होगा. Corona Vaccination For Children
ऐसी होगी प्रक्रिया..
इस पूरी प्रक्रिया में सबसे पहले बच्चों को अपने cowin app पर किया गया रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन डेस्क पर दिखाना पड़ेगा. इसके बाद बिलिंग डेस्क पर जाकर वहां से बिल लिया जाएगा. और फिर बिल लेकर बच्चों के माता-पिता के साथ वैक्सीनेशन जोन में जाएंगे.Corona Vaccination For Children
वैक्सीनेशन जोन में सबसे पहले बच्चों का वायरल टेस्ट किया जाएगा. इस वाइटल टेस्ट में बच्चों की बेसिक हेल्थ यानी कि उनकी हाइट, उनका वजन और ब्लड प्रेशर इत्यादि चेक किया जाएगा. सब कुछ सही होने के बाद बच्चों से एक कंसेंट फॉर्म भरवाया जाएगा. इसके बाद एक डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरवाया जाएगा जिसमें उन्हें पूछा जाएगा कि उन्हें किसी तरह की कोई कॉम्प्लिकेशंस या बीमारी तो नहीं है?Corona Cases In India
यदि ऐसा कुछ होता है तो बच्चों को सबसे पहले चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास पीडियाट्रिक्स जोन में भेजा जाएगा. इस जोन में चाइल्ड स्पेशलिस्ट बच्चों को कंसल्ट करेंगे और उन्हें वैक्सीनेशन को लेकर आगे किस तरह की प्रक्रिया फॉलो करनी है? वह बताएंगे. Covid Cases In India
इसके बाद कोवैक्सीन रूम में भेजा जाएगा. कोवैक्सीन जोन में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ बच्चों को समझाएंगे कि बच्चों को कौन-सी वैक्सीन लगनी है, किस तरह से उन्हें अपना ध्यान रखना है, और बेसिक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किस तरह से किया जाना है. यह सब समझाने के बाद उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. Corona Vaccination