Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Cough Syrup News: दो राज्यों में बच्चों की मौत के बाद सख्त हुई केंद्र सरकार ! इस दवा के लिए जारी की एडवाइजरी

Cough Syrup News: दो राज्यों में बच्चों की मौत के बाद सख्त हुई केंद्र सरकार ! इस दवा के लिए जारी की एडवाइजरी
क्या कफ़ सिरप पीने से हुई 11 बच्चों की मौत सरकार ने जारी की एडवाइजरी (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Health News In Hindi

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप पीने से 11 बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए साफ किया है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और जुकाम की दवाएं बिल्कुल नहीं दी जानी चाहिए.

Cough Syrup News: मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के मामले ने पूरे देश को हिला दिया है. कथित रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप पीने से बच्चों की जान जाने की खबरों के बीच केंद्र सरकार ने अब बड़ा कदम उठाया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने एडवाइजरी जारी कर डॉक्टरों और अभिभावकों को सावधान करते हुए कहा है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और जुकाम की सिरप नहीं दी जानी चाहिए.

कफ सिरप से जुड़ा मध्य प्रदेश का बड़ा मामला

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हाल ही में बच्चों की संदिग्ध मौतों का मामला सामने आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक जिले में नौ बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान में भी ऐसे ही मामलों में दो बच्चों की जान गई है. इस तरह कुल मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई है. मरने वाले बच्चों के परिजनों का आरोप है कि मौतें प्रतिबंधित कफ सिरप के सेवन से हुई हैं.

शुरुआती जांच में नहीं मिला डीईजी या ईजी का अंश

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा से जुटाए गए कफ सिरप के सैंपल की जांच की गई. इसमें डायथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) या एथिलीन ग्लाइकॉल (EG) जैसे घातक रसायनों का कोई अंश नहीं मिला. ये वही तत्व हैं, जो किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. बावजूद इसके, सरकार ने एहतियात के तौर पर 'कोल्ड्रिफ' और 'नेस्टो डीएस' नामक कफ सिरप की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी है.

विशेषज्ञों की राय क्या कहा डॉक्टर ने?

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. पवन नंदुरकर ने कहा कि शुरुआत में सात बच्चों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब यह संख्या नौ हो चुकी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौतों और किडनी डैमेज का सीधा कारण सिर्फ कफ सिरप ही है, यह अभी निश्चित नहीं है. जांच में अन्य संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है, क्योंकि बच्चों में अचानक हुई किडनी की समस्या किसी और वजह से भी हो सकती है.

Read More: Cough Syrup Ban: यूपी में इस कफ़ सिरप पर लगा बैन ! सभी कंपनियों की होगी जांच, जानिए क्या है आदेश

केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

डीजीएचएस ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों को भेजी एडवाइजरी में कहा है कि:

  • दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप बिल्कुल न दी जाए.
  • आमतौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी इनकी अनुशंसा नहीं की जाती.
  • दवाओं का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की निगरानी और सावधानीपूर्वक क्लिनिकल मूल्यांकन के बाद ही किया जाए.
  • न्यूनतम प्रभावी खुराक और अवधि का पालन किया जाए और कई दवाओं का संयोजन न किया जाए.
  • अभिभावकों और जनता को भी जागरूक किया जाए ताकि वे डॉक्टर की पर्ची के बिना दवा का उपयोग न करें.
जांच के लिए बहु-विषयक टीम गठित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मौतों के सही कारण का पता लगाने के लिए एक बहु-विषयक विशेषज्ञ दल गठित किया गया है. इस टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV), केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हैं. टीम ने मौके पर जाकर विभिन्न सैंपल इकट्ठे किए हैं, जिनमें पानी, मच्छर जनित रोगों से जुड़े नमूने और श्वसन संबंधी सैंपल शामिल हैं.

Latest News

आज का राशिफल 18 नवंबर 2025: इस राशि के व्यक्ति का बनेगा बिगड़ा कोई काम ! जानिए सभी का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 18 नवंबर 2025: इस राशि के व्यक्ति का बनेगा बिगड़ा कोई काम ! जानिए सभी का दैनिक राशिफल
18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. कुछ राशियों के बिगड़े काम...
Fatehpur News: फतेहपुर में व्यापारी नेता को खेत से उठा लाई पुलिस ! मारपीट और अभद्रता का आरोप, व्यापारियों में रोष
UP Bagless School: उत्तर प्रदेश में बिना बैग के स्कूल जाएंगे बच्चे ! जाने योगी सरकार का क्या है प्लान
शेख़ हसीना को सजा-ए-मौत की सजा: बांग्लादेश में खुशी की लहर! भारत से ‘तुरंत हैंडओवर’ की मांग, ढाका में मचा सियासी तूफान
आज का राशिफल 17 नवंबर 2025: इन राशियों पर खुलने वाला है सौभाग्य का द्वार ! किस्मत अचानक बदल जाएगी
कौशांबी में पकड़े गए फतेहपुर के तस्कर: लाखों के गांजे के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार ! लंबे समय से कर रहे थे कारोबार
आज का राशिफल 16 नवंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल क्या है जाने

Follow Us