Vaani Kapoor: 33 की हुईं वाणी अपने पहनावे को लेकर कई बार रहीं विवादों में
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर आज (23 अगस्त) अपना 33 वां जन्मदिन मना रहीं हैं, आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से. Vaani Kapoor Bollywood Actress Birthday Vanni Kapoor Latest Photo
Vaani Kapoor News: बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर 23 अगस्त से 33 साल की हो गईं हैं। अपनी दमदार एक्टिंग औऱ बोल्ड अदाओं से उन्होंने कम समय में ही अपने पैर बॉलीवुड में जमा लिए हैं। 2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म शुद्ध देशी रोमांस से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फ़िल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे। इसके बाद उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फ़िल्म बेफिक्रे में और ऋतिक रोशन के साथ वार में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको प्रभावित किया था।Vaani Kapoor Birthday Vaani Kapoor Biography In Hindi
वाणी को शुद्ध देशी रोमांस के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फ़िल्म फेयर अवार्ड भी मिला था।हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म बेलबॉटम में वह अक्षय कुमार के साथ नज़र आ रहीं हैं। Vaani Kapoor Latest Photo Vaani Kapoor Birthday Vaani Kapoor Bold Photo
वाणी कपूर का जन्म दिल्ली में हुआ था। इनके पिता शिव कपूर दिल्ली में फर्नीचर एक्सपोर्ट का बिजनेस करते हैं और मां डिम्पी कपूर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हैं।वाणी कपूर ने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली में ही पूरी की है। फिल्मों में आने से पहले वह दिल्ली के एक होटल में काम करती थी इसी दौरान उन्हें मॉडलिंग में रुचि जागी और वह मॉडलिंग में उतर गईं। Vaani Kapoor Film Vaani Kapoor biography
हालांकि उनके इस निर्णय पर पिता ने एतराज जताया था। वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी मॉडलिंग करें। लेकिन वाणी को मां का सपोर्ट मिला। धीरे धीरे उन्हें एड फिल्मों में काम मिला औऱ फ़िर उन्होंने शुद्ध देशी रोमांस से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी। Vaani Kapoor Biography In Hindi Vaani Kapoor Bold Photo Vaani Kapoor Latest News
जब पहनावे को लेकर विवादों में आई थीं वाणी कपूर..
वाणी कपूर सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहतीं हैं। अपनी तस्वीरों को वह शेयर करती रहतीं हैं। वाणी अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर भी जानीं जाती हैं। एक बार उनके पहनावे को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था। कई जगह उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। दरअसल वाणी कपूर ने एक बिकनी स्टाईल में बोल्ड ड्रेस पहने हुए अपनी फोटो शेयर की थी इस ड्रेस में हरे राम छपा हुआ था।इसी बात को लेकर विवाद हुआ। तमाम संगठनों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति के बाद वाणी ने अपनी यह फोटो हटा ली थी। Vaani Kapoor Controversy Photo Vaani Kapoor hot photo vaani kapoor biography in hindi