Chandu Champion Trailer Released: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर आया सामने ! जानिए फ़िल्म की कहानी क्या है..

फ़िल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का ये अवतार हर किसी को लुभा रहा है. डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) का धांसू ट्रेलर रिलीज (Trailer) कर दिया गया है. भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर (Murlikant petkar) की जिंदगी पर यह फिल्म आधारित है. फ़िल्म में क्या-क्या अलग है इस आर्टिकल के जरिये आपको बताएंगे.
चंदू चैंपियन का ट्रेलर जारी
पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर पर आधारित यह फ़िल्म बेहद खास है. दरअसल इस फ़िल्म में मुरलीकांत पेटकर का किरदार एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने निभाया है. कार्तिक का यह किरदार जारी हुए ट्रेलर में एक अलग ही रूप में दिखाई दे रहा है. फ़िल्म में मुरलीकांत बने कार्तिक शुरू से ही स्पोर्ट्स के शौकीन थे. मगर पिता को उनका यह स्पोर्ट्स नहीं पसन्द था. गांव वाले चंदू चेम्पियन कहकर मजाक उड़ाते. लेकिन चंदू ने हार नहीं मानी.
पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है फ़िल्म

एक अरसे बाद कबीर खान की यह फ़िल्म देगी टक्कर
डायरेक्टर कबीर खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. बड़ी-बड़ी फिल्म जिनमें सुल्तान, काबुल एक्सप्रेस, एक था टाइगर, न्यूयॉर्क, बजरंगी भाईजान जैसी बड़ी हिट और अच्छी फिल्में दी हैं. लम्बे अरसे बाद चंदू चैम्पियन कबीर खान के द्वारा निर्देशित की गई है. फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड है. इसलिए, इतिहास को भी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. ट्रेलर देखने के बाद हर कोई इस फिल्म को जल्द से जल्द देखना चाहेगा लेकिन इसके लिए आपको 14 जून का इंतजार करना होगा.