Bijnor Crime In Hindi: कलयुगी पत्नी का वहशीपन ! पति के प्राइवेट पार्ट में दागी सिगरेट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी घटना
Bijnor News In Hindi
अभी तक आप सभी ने पुरुषों द्वारा महिलाओं के साथ उत्पीड़न (Torture) के कई मामले सुने होंगे, यूपी (Up) के बिजनौर (Bijnor) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने वहशीपन (Savagery) की सारी हदें पार करते हुए अपने ही पति को ऐसी यातनाएं (Torcher) दी है कि अब ये मामला पुलिस के पास पहुँच गया है. वहीं पीड़ित पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है सुबूत के तौर पर पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया है जिसके आधार पर कार्रवाई की गयी है.
7 महीने पहले हुई थी लव मैरिज
दरअसल इस कहानी की शुरुआत होती है आज से 7 महीने पहले पीड़ित शख्स की दोस्ती एक महिला से हुई यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार (Love) में बदल गई और फिर दोनों परिवारों की रजामंदी से 17 नवंबर 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी हुई, लेकिन पीड़ित पति ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही लगातार उसकी पत्नी का रवैया काफी बदल चुका था.
आए दिन वह उसके परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा (Dispute) किया करती थी. यही नहीं बेडरूम में जाकर पति के साथ घिनौनी हरकत करती थी रोज-रोज की इन यातनाओ (Harassment) से परेशान होकर युवक ने अपने बेडरूम में सीसीटीवी कैमरे (Cctv Camera) भी लगवा दिए ताकि पत्नी द्वारा की जा रही सारी करतूत कैमरे में कैद हो सके.
पीड़ित ने दर्द बयां कर बताई आपबीती
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि बेडरूम में पलंग पर वह लेटा हुआ था तभी पत्नी कमरे में आई और उसके हाथ-पांव बांध दिए हैं ऐसे में पति रहम की भीख मांगता रहा लेकिन वह नहीं मानी बल्कि हाथ में सुलगती सिगरेट लेकर उसके कई अंगों में दाग दिए यही नहीं चाकू से गुप्त अंग को काटने का प्रयास भी किया. जिससे वह चिल्ला उठा. जिसके बाद पत्नी वहां से फरार हो गई.
आवाज सुन परिजन पहुंचे और उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जब पत्नी की हैवानियत भरी यह सारी घटना पति ने पुलिस को सुनाई तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई यही नहीं पीड़ित ने सबूत देते हुए पुलिस के सामने सीसीटीवी फुटेज भी दिखाये, फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई घटना
पीड़ित ने बताया कि आरोपी पत्नी ने पहले उसे दूध में नशे की गोलियां मिलाकर दी दूध पीते ही वह बेहोश हो गया और फिर पत्नी ने उसके हाथ-पांव बांध कर उसके प्राइवेट पार्ट में सिगरेट दाग दी जिसमें सीसीटीवी फुटेज में भी यह दिखाई दे रहा है कि किस तरह से वह अपने पति के साथ इस तरह की हरकत करते हुए उस पर बैठी हुई है.
पति को चिल्लाने से रोकने के लिए उसके मुंह में दुपट्टा भी बांध दिया फिलहाल पत्नी की इस यातना से पति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है उस पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.