UP Latest News: प्रेमिका के साथ पकड़े गए यूपी पुलिस के दरोगा को ग्रामीणों ने ख़म्भे से बांधकर पीटा वीडियो वायरल
On
यूपी पुलिस के दरोगा जी आशिक़ी के चक्कर में पब्लिक हांथो जमकर पिट गए, ख़म्भे से बांधकर लोगों ने पिटाई की।घटना का वीडियो वायरल है, एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जांच कराने का आदेश देते तत्काल प्रभाव से दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. UP Latest News UP Police Basti Daroga viral Video Basti Daroga Love story
UP Latest News Basti Police Si Viral Video: यूपी पुलिस का एक आशिक़ मिज़ाज दरोगा पब्लिक के हांथों जमकर पिट गया। लोगों ने माशूका के साथ रंगे हांथों दरोगा को पकड़ लिया। भीड़ से घिर जाने पर दरोगा ने हवा में फ़ायर झोंक दिया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उन्हें एक ख़म्भे से बांध दिया औऱ जमकर पिटाई कर दी।इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।मामला बस्ती ज़िले का है। Basti Daroga Viral Video Basti Latest News Si viral video

घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव (Basti SP Ashish Shreevastav) ने बताया कि वायरल वीडियो औऱ पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच के आधार पर दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Tags:
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
