UP:मुख्तार और अतीक के बाद अब आज़म का नम्बर..रिज़ार्ट में चलेगा बुलडोजर..!
अवैध निर्माण को लेकर सख़्त हुई योगी सरकार ने अब जेल में बन्द सपा सांसद आज़म खान के रामपुर में बने रिज़ार्ट के ध्वस्तीकरण को लेकर नोटिस जारी किया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:जेल में बन्द बाहुबली अतीक अहमद औऱ मुख़्तार अंसारी के अवैध निर्माणों पर हो रही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में अगला नम्बर अब रामपुर से सपा सांसद आजम खान का है।उनके रामपुर स्थिति हमसफ़र रिज़ार्ट ( hamsafar resort ) के ध्वस्तीकरण को लेकर एक नोटिस जारी कर दिया गया है। azam khan notice
जानकारी के अनुसार रामपुर विकास प्राधिकरण ने जिला पंचायत द्वारा जारी किए गए रिसोर्ट के नक्शे को अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर स्वीकृत करने और स्वीकृत नक्शे में दिए गए नियमों की अनदेखी करने पर नक्शे को निरस्त कर दिया है। साथ ही ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। आरडीए ने इस संबंध में रिजॉर्ट मालिक सीतापुर जेल में बंद आज़म खान की पत्नी शहर विधायक तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर अपना कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी यदि कब्जा नहीं हटाया गया तो आरडीए खुद इसे धवस्त कर देगा साथ ही इसका खर्चा भी वसूलेगा।आपको बता दें कि सपा सांसद आजम खान अपनी पत्नी तंजीन फ़ातिमा और बेटे अब्दुल्ला के साथ सीतापुर जेल में बन्द है। sp mp azam khan
ये भी पढ़ें-Muharram 2020:मुहर्रम जुलूस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फ़ैसला.!
इस सम्बंध में जेपी गुप्ता सचिव आरडीए ने बताया कि आरडीए की ओर से सपा सांसद आजम खां की पत्नी डा. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सीतापुर जेल में नोटिस भेजा है। साथ ही उनको 15 दिन के भीतर अपना कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। कब्जा न हटाने पर आरडीए खुद ही कब्जा हटवाएगा, जिसका खर्चा भी आरडीए वसूलेगा।