Kanpur Viral Video: अब कानपुर में एक रिक्शेवाले के साथ मारपीट ज़बरन लगवाए धार्मिक नारे गिड़गिड़ाती रही मासूम बच्ची
यूपी के कानपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों का एक समूह एक युवक के साथ मारपीट कर रहा है, औऱ जय श्री राम के नारे लगाए जा रहें हैं, एक छोटी बच्ची भी है जो पिटने वाले व्यक्ति के साथ है वह रोते गिड़गिड़ाते हुए पिट रहे व्यक्ति को बचाने का प्रयास करती है.क्या है पूरा मामला आइए जानतें हैं. Kanpur viral video mushlim man jay shree ram slogan
Kanpur Viral Video News: अब यूपी के कानपुर ज़िले से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक मुस्लिम युवक के साथ कुछ लोग मारपीट करते हुए जय श्री राम के नारे लगा रहें हैं। वीडियो में एक बच्ची भी है जो पिट रहे युवक से लिपटकर उसको बचाने का प्रयास करते हुए रोती व गिड़गिड़ाती है।वीडियो में पुलिस भी दिखाई पड़ती है।जो पिट रहे युवक को अपने साथ ले जा रही है लेकिन पुलिस की अभिरक्षा में भी हमलावर भीड़ उस युवक को पीट रही है।घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।Kanpur Viral Video Latest News in Hindi
कानपुर की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रवीना त्यागी ने अपने बयान में कहा कि थानाक्षेत्र बर्रा अन्तर्गत राम गोपाल चौराहे के पास कच्ची बस्ती में मार-पीट के वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है।पीड़ित की शिकायत के आधार पर हमने प्राथमिकी दर्ज की है और हम क़ानूनी प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं।Kanpur viral video jay shree ram news
पीड़ित व्यक्ति इलाक़े के एक मुस्लिम परिवार का रिश्तेदार है जिसका अपने हिंदू पड़ोसियों के साथ क़ानूनी विवाद है। कानपुर पुलिस के बयान में कहा गया है कि जुलाई में दोनों परिवारों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था।