Kanpur Triple Murder:बड़ी बेरहमी से हत्यारों ने दिया है कानपुर ट्रिपल मर्डर को अंजाम मंजर देख सहम गए लोग
कानपुर के फ़ज़लगंज इलाक़े में शनिवार सुबह एक घर से तीन हत्यायुक्त शव बरामद हुए हैं.ट्रिपल मर्डर से कानपुर में हड़कंप मच गया है.घटनास्थल का नज़ारा जिसने भी देखा वह भयावह मंजर देख सहम उठा. Kanpur Fazalganj Triple Murder Updates
Triple Murder In Kanpur:कानपुर के फ़ज़लगंज इलाक़े में शनिवार सुबह हुए तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है.हत्यारों ने बड़ी ही बेहरमी से घटना को अंजाम दिया है. पहले पालीथीन से गला घोंटा गया है.फिर धारदार हथियार से प्रहार कर तीनों की हत्या की गई है.Kanpur Triple Murder News
पति पत्नी औऱ मासूम बेटे की हुई है हत्या..
फ़ज़लगंज इलाक़े के ऊँचवा मोहल्ले के रहने वाले प्रेम किशोर उनकी पत्नी गीता औऱ 12 साल के बेटे नैतिक की हत्या हुई है. नैतिक के चेहरे में पालीथीन बंधी हुई थी.जिसके चलते कयास लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने पहले पालीथीन डाल गला घोंटा औऱ फिर धारदार हथियार से हमला कर तीनों को मौत के घाट उतार दिया.Triple Murder In Kanpur
लूट के बाद हत्या या लूट दिखाने की गई है कोशिश..
घटनास्थल का मंजर देख शुरुआती जांच में पुलिस यही मान रही है कि यह सुनियोजित तरीक़े से गया हत्याकांड है.औऱ फिर हत्यारों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट दिखाने की कोशिश की है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि मृतक की बाइक हत्यारे उठा ले गए हैं. ऐसे में अभी यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि हत्यारे लूट के इरादे से आए थे या किसी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. Kanpur Fazalganj Triple Murder
पड़ोसी ने दी थी सूचना..
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह जब प्रेम किशोर अपने घर से बाहर नहीं निकले औऱ न ही उनका फ़ोन लगा तो एक पड़ोसी ने कानपुर में ही रहने वाले प्रेमकिशोर के बड़े भाई को सूचना दी.सूचना पर भाई मौक़े पर पहुँचे औऱ उन्होंने आवाज़ दी लेकिन घर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.और घर के बाहर से ताला भी बन्द था.जिसके बाद ताला तोड़कर भाई पड़ोसियों के साथ अंदर पहुँचे तो देखा घर के अंदर तीनों के लहूलुहान शव पड़े हुए हैं. Triple Murder In kanpur Fazalganj Latest Updates
कानपुर में 48 घण्टे के भीतर पांच लोगों की हत्या...
कानपुर में बीते 48 घंटे के भीतर पांच लोगों की हत्या से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल उठने लगा है.यहां पर 30 सितंबर को सचेंडी रौतेपुर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ सोनू ठाकुर की टिकरा बाबा मार्केट में गोली मारकर हत्या कर दी गई।इसके बाद एक अक्तूबर को रात 10 बजे बर्रा दो सब्जी मंडी में बीच चौराहा सपा नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब दो अकटूबर को फजलगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई.Crime In Kanpur Murder In kanpur