उन्नाव रेप केस:सेंगर मामले में संस्पेंड हो चुके डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत..फतेहपुर में थे तैनात..!
फतेहपुर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रशान्त उपाध्याय की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई..डॉक्टर प्रशान्त उपाध्याय उन्नाव केस से चर्चा में आए थे...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:जिला अस्पताल में तैनात डॉ0प्रशान्त उपाध्याय की सोमवार को उनके उन्नाव स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई!डॉक्टर प्रशान्त वर्तमान में जिला अस्पताल(District hospital Fatehpur)के ब्लड बैंक के प्रभारी भी थे।
ये भी पढ़े-UP:नोएडा और लखनऊ में लागू हुआ पुलिस कमिश्नरी सिस्टम आखिर है क्या..जानें आसान भाषा में..!
फतेहपुर से पहले उन्नाव(Unnao)के जिला अस्पताल में तैनात रहे प्रशान्त उपाध्याय का नाम उस वक़्त चर्चा में आया जब डॉक्टर पर उन्नाव रेप पीड़िता(विधायक कुलदीप सेंगर केस) के पिता का इलाज़ न करने का आरोप लगा!मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेप केस पीड़िता के पिता को मारपीट के बाद जब उन्नाव के जिला अस्पताल लाया गया था तब डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय ही इमरजेंसी में थे और इन्होंने ही पीड़िता के पिता को मामूली इलाज करने के बाद जेल भेज दिया था।इसके बाद पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी। (kuldeep singh sengar)
मामला जब हाईप्रोफाइल हुआ तो डॉक्टर प्रशान्त उपाध्याय की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठे औऱ डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग उठी।
ये भी पढ़े-UP:प्रेमिका से पत्नी बनी महिला ने इस वज़ह से रच डाला यह षड्यंत्र..कांप जाएगी रूह.!
इसके बाद जब इसकी सीबीआई जांच शुरू हुई तो डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया था और लंबे समय बाद इनकी बहाली हुई थी।इस वक्त डॉक्टर प्रशांत फतेहपुर जिला अस्पताल में तैनात थे।
हालांकि यहां यह बात बताना भी महत्वाकांक्षी है कि डॉक्टर प्रशान्त उपाध्याय लंबे समय से कई तरह की गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे थे।उनके शरीर का वजन भी काफ़ी ज्यादा था।प्रथम दृष्टया डॉक्टर प्रशान्त उपाध्याय के मौत की वजह उनकी गम्भीर बीमारियां ही बताई जा रही हैं।