फतेहपुर:माथे पर खून का टीका,हांथो में हथकड़ी, लॉकअप में फांसी लगा लेने की धमकी..देर रात ज़मानत पर रिहा किया गया डॉक्टर पीयूष गुप्ता!
बुधवार दोपहर अपनी सनक में धुत्त डॉक्टर पीयूष गुप्ता ने क्लिनिक के बाहर खड़ी माँ और बेटी को जमकर पीट दिया..इसके बाद पुलिस की गिरफ्त में आए डॉक्टर का देर रात तक कोतवाली में ड्रामा चलता रहा...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:माथे पर खून का टीका लगाए पुलिस लॉकप में बैठा हुआ शख्स कोई आम इंसान नहीं एक बीएएमएस डॉक्टर है जो अपना खुद का क्लीनिक संचालित करता है और हर रोज़ सैकड़ो मरीज़ो को परामर्श देकर इलाज़ करता है।लेक़िन डॉक्टर के लॉकप में बैठने की वजह ये है कि उसने क्लिनिक के बाहर खड़ी एक ग्रामीण महिला और उसकी छोटी बच्ची को पीट दिया।
डॉक्टर के ऊपर आरोप है कि उसने महिला और उसकी बेटी को सिर्फ़ इस लिए पीटा है कि उन लोगों ने आम के छिलके और चाट खाने के बाद दोने सड़क पर उसके क्लिनिक के बाहर फेंक दिए थे।बस इसी बात से नाराज़ होकर सनकी डॉक्टर ने महिला और उसकी छोटी सी बेटी की जबरदस्त पिटाई कर दी।
लॉकअप में पुलिस को करता रहा तंग..
महिला से मारपीट करने के बाद आरोपी डॉक्टर पीयूष गुप्ता के विरुद्ध महिला ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया।
लेक़िन गिरफ्तार होने के बाद पुलिस लॉकअप में भी डॉक्टर का ड्रामा देर रात तक चलता रहा और उसने कई बार हथकड़ी की रस्सी से लॉकअप में फ़ांसी लगाने की कोशिश की।
युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे निजी मुचलके में छोड़ दिया गया है।