फतेहपुर:रक्षक बना भक्षक.!तीन साल से दलित महिला की आबरू लूट रहा है HCP...एसपी का रह चुका है गनर।
सोमवार सुबह एसपी कार्यालय पहुंची एक दलित महिला ने एक शिकायती पत्र के माध्यम से एसपी के गनर के ऊपर रेप और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है..पढ़े इस सनसनीखेज अपराध पर युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: कई अपराध ऐसे होते हैं जो हमको और आपको अंदर तक झकझोर देते हैं,गुस्सा दिलाते हैं यक़ीन करने को जी नहीं चाहता मगर जब न्याय के लिए दर्द भरी चीखों के साथ एक मजबूर दलित महिला एसपी साहब के ऑफिस आकर अपनी आप बीती सुनाती है कि कैसे एसपी की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही द्वारा मदद के नाम पर पिछले तीन सालों से उसके जिस्म को नोचा जा रहा है तो आंखे फ़टी की फ़टी रह जाती हैं।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां सोमवार सुबह एसपी ऑफिस पहुंची एक दलित महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है।महिला का आरोप है कि एसपी के गनर बालमुकुंद द्वारा उसका क़रीब तीन सालों से जबरन शारीरिक शोषण किया जा रहा है।पीड़िता ने बताया कि एक बार वह अपने वृद्ध पिता के साथ एसपी ऑफिस किराएदार के साथ हुए झगड़े को लेकर आई थी तभी बालमुकुंद ने मेरा नम्बर ले लिया था औऱ उसके बाद से वह मुझसे मदद का भरोसा देकर बातचीत करने लगा धीरे-धीरे मुझे अपने झांसे में फंसाते हुए उसने मेरी बेटी को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 14 नवम्बर 2015 से मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा जब मैंने इस बात का विरोध किया तो वह मुझे पुलिस केस में फंसाने की धमकियां देता था।
पीड़िता ने बताया कि पिछले तीन सालों से बालमुकुंद द्वारा मेरे साथ दुष्कर्म किया जा रहा है।साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि HCP द्वारा बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख पैंतीस हज़ार रुपये भी ऐंठे गए हैं।आपको बतादें कि एसपी ऑफिस शिकायती पत्र लेकर पहुंची महिला के आरोपो से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा एचसीपी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया है जिसकी जांच सीओ सिटी को दे दी गई है जांच के बाद जो भी तथ्य निकल के आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दे कि HCP वर्तमान में कुंभ मेला ड्यूटी के लिए प्रयागराज में तैनात है।