Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

फ़तेहपुर:Exclusive:जीएमआर कम्पनी में लगा करोड़ों के घोटाले का आरोप..क्या पुलिस कर रही है फिर किसी बड़ी घटना का इंतज़ार.?

फ़तेहपुर:Exclusive:जीएमआर कम्पनी में लगा करोड़ों के घोटाले का आरोप..क्या पुलिस कर रही है फिर किसी बड़ी घटना का इंतज़ार.?
फाइल फोटो

फ़तेहपुर में बीते दिनों दिनदहाड़े हुई इंजीनियर अजय कुमार की हत्या के बाद जीएमआर कम्पनी के ऊपर करोड़ो रुपये के घोटाले का आरोप लगा है..पूरे मामले को जानते हुए भी पुलिस ने हाल ही में हुई घटना से सबक नहीं लिया है और इस मसले को इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है..इससे तो यही प्रतीत होता है कि फ़तेहपुर पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतज़ार कर रही है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

फ़तेहपुर: डेडिकेटेड फ़ण्ट कॉरीडोर(डीएफसीसी) का जिले में काम कर रही जीएमआर कम्पनी फ़िर एक बार सुर्खियों में है।इसबार कम्पनी के ऊपर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है।पिछले दिनों पैसों के लेनदेन के कारण जीएमआर कम्पनी की गुणवत्ता की जांच कर रही सिस्टा कम्पनी के इंजीनियर अजय कुमार की हत्या एकारी में बने प्लांट के नज़दीक दिनदहाड़े सुबह करीब 9 बजे कर दी गई थी और पुलिस ने बड़ी मस्कत के बाद अपराधियों को पकड़ा था।उसके बाद भी पुलिस उस घटना से सबक नहीं ले पाई है और एक नई घटना को जन्म देने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े:इंजीनियरि हत्याकांड:मुख्य आरोपी ठेकेदार आयुष शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ा.!

बताया जा रहा है कि पिछले दो बरस पहले जीएमआर कम्पनी में बतौर पेटी कांट्रेक्टर के रूप में काम कर चुकी बाबा कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने जीएमआर के ऊपर करीब पांच करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।

बाबा कंस्ट्रक्शन कम्पनी जिसने जीएमआर में काम किया...

Read More: राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई

जीएमआर कम्पनी का काम करने वाली बाबा कंस्ट्रक्शन कम्पनी गुड़गांव के लेबर डिपार्टमेंट से रजिस्टर्ड एक फर्म है जिसके प्रोपराइटर रामकृष्ण छोङकर हैं जिन्होंने 6 सितम्बर 2016 को फ़तेहपुर में जीएमआर कम्पनी से अर्थवर्क अर्थात रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी के पैड बनाने का काम लिया था।इस काम के लिए रामकृष्ण ने अपनी कम्पनी में तीन लोगों के साथ मिलकर साझेदारी की थी जिसमें अनिल कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता मूलनिवासी फ़तेहपुर, अस्थाई पता अलवर राजस्थान।राजेश कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता निवासी फतेहपुर और महेश प्रताप सिंह फतेहपुर के साथ मिलकर एक पार्टनरशिप डीड बनाई थी और जीएमआर में काम करने लगे थे लेकिन जब पेमेंट का समय आया तो बाबा कंस्ट्रक्शन का पेमेंट रोककर जीएमआर कंपनी ने कहा कि आपकी फर्म सेल टैक्स में रजिस्टर्ड नहीं है जिसकी वज़ह से आपका पेमेंट नहीं किया जा सकता है।

बाबा कंस्ट्रक्शन के नाम से फतेहपुर सेल टैक्स में हुआ रजिस्ट्रेशन...

जीएमआर कम्पनी के द्वारा पेमेंट रोके जाने के कारण बाबा कंट्रक्शन कम्पनी ने फतेहपुर सेल टैक्स से अपना रजिस्ट्रेशन नए तरीके से कराया। इसबार महेश प्रताप सिंह इसके प्रोपराइटर बने और जीएमआर में सारे दस्तावेज लगाए गए। लेकिन काम पुरानी डीड के अनुसार चलता रहा।

घोटाले का मास्टरमाइंड पार्टनर अनिल कुमार गुप्ता और कम्पनी के कर्मचारियों ने मिलकर किया करोड़ों का हेरफेर...

बाबा कंस्ट्रक्शन कम्पनी के नए प्रोपराइटर महेश प्रताप सिंह ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे साथ काम करने वाले पार्टनर अनिल कुमार गुप्ता ने जीएमआर के कर्मचारियों के साथ मिलकर लगभग 1 करोड़ 62 लाख के आसपास की पेमेंट अपने निजी बचत खाते जिसका अकाउंट नंबर  113310002150(देना बैंक अलवर ब्रांच)में करा लिया। जब मैंने इसकी शिकायत फ़तेहपुर मुरादीपुर स्थित जीएमआर कम्पनी में की तो डर के मारे कम्पनी ने आननफानन में बांकी का पेमेंट रोक दिया तब तक मैंने 5 करोड़ के आसपास का काम कर लिया था।

महेश प्रताप ने कहा कि अभी तक बाबा कंस्ट्रक्शन के खाते में जीएमआर की तरफ से एक भी रुपये का लेनदेन नहीं किया गया है साथ ही कम्पनी का 5 करोड़ के आसपास का पैसा हेरा फेरी करके घोटाले की भेंट चढ़ गया है।

पुलिस से दो वर्षों से कर रहे हैं शिकायत...

बाबा कंस्ट्रक्शन कम्पनी के प्रोपराइटर महेश प्रताप सिंह ने कहा कि कई बार दिल्ली पुलिस औऱ फ़तेहपुर पुलिस से पत्राचार करके शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने इस मसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।आईजीआरएस करने के बाद पुलिस केवल खानापूर्ति करके अपना पल्ला झाड़ लेती है जो कि सरासर गलत है।आपको बतादें कि इस घोटाले के बाद से महेश प्रताप सिंह लगातार अवसाद में हैं और उनकी दिमागी स्थित ठीक नहीं है। 

जवाब देने से बच रही है जीएमआर कम्पनी...

जीएमआर कम्पनी से जब युगान्तर प्रवाह ने जानकारी करने की कोशिश की तो वहां के कर्मचारी इससे बचते नज़र आए।वहीं फ़तेहपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री कांथ ने दूरभाष से जवाब देते  हुए कहा कि इसका पेमेंट दिल्ली से हुआ है इस विषय मे हमें जानकारी नहीं है। जबकि नियम की बात करें तो सारे डॉक्यूमेंट की वैरिफिकेशन के बाद ही उसे पेमेंट के लिए भेजा जाता है। युगान्तर प्रवाह को मिले दस्तावेजों के आधार पर यह साफ़ दिख रहा है कि पेमेंट के दौरान अनिल गुप्ता ने पेमेंट सीट पर बाबा कंस्ट्रक्शन का नाम लिखकर और पेमेंट अकाउंट की जगह अपना अकाउंट नंबर देकर पेमेंट कराया है।

Tags:

Latest News

कानपुर के अलंकार अग्निहोत्री कौन हैं? बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, UGC एक्ट और शंकराचार्य पर कार्रवाई से नाराज कानपुर के अलंकार अग्निहोत्री कौन हैं? बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, UGC एक्ट और शंकराचार्य पर कार्रवाई से नाराज
उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा...
IND Vs Nz T20: अभिषेक का शानदार प्रदर्शन जारी ! पुराने रंग में लौटे कप्तान सूर्य, जीती सीरीज़
आज का राशिफल 24 जनवरी 2026: शनि की पूजा से बनेंगे बिगड़े काम, जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल
Jayraj Man Singh Case: क्या रसूखदारों को बचाने के चलते पुलिस ने किया खुलासा ! जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म
India Vs Nz T20 News: रायपुर में ईशान किशन की आंधी-कप्तान सूर्य भी चमके, 7 विकेट से जीता भारत
Kanpur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष का 20 किलोमीटर का रोड शो ! बुलडोजर से की गई पुष्पवर्षा, जताया आभार 
Murder In UP: फतेहपुर में कारोबारी जमींदार जयराज मानसिंह की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव, जिले में दहशत

Follow Us