Lucknow के चार सितारा Levana Hotel में लगी आग दो की मौत दर्जनों अंदर फ़ंसे
On
लखनऊ के लेवना होटल (Levana Hotel Lucknow ) में सोमवार सुबह अचानक आग लग (Lucknow Levana Hotel Fire News) गई.कमरों में धुंआ ही धुंआ भर गया है.दमकल की टीमें लगी हुईं हैं.दर्जनों लोग होटल के अंदर फ़ंसे हुए हैं.दो लोगों के मौत की सूचना है.
Lucknow Hotel Fire News: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) इलाक़े में स्थित लेवाना होटल (Lucknow Levana Hotel Fire) में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई. राहत बचाव कार्य शुरू है. दमकल की कई टीमें लगी हुई हैं. होटल (Hazratganj Hotel) के भीतर आग में फ़ंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. अब तक 15 से ज्यादा लोगों को सकुशल बाहर निकाला जा चुका है. बताया जा रहा है कि अभी भी दर्जनों लोग होटल के भीतर फ़ंसे हुए हैं.आग में झुलसने से दो लोगों के मौत की सूचना है.

बताया जा रहा है कि होटल लेवाना पूरी तरह से पैक है.होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ना ही एकमात्र विकल्प है.ऐसे में खिड़कियों के शीशे काटे जा रहे हैं.होटल के कमरों से धुएं के उड़ते गुबारों के बीच दमकल कर्मियों को रेस्क्यू करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
Tags:
Latest News
07 Dec 2025 23:11:58
राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी केस में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को...
