Lucknow के चार सितारा Levana Hotel में लगी आग दो की मौत दर्जनों अंदर फ़ंसे
लखनऊ के लेवना होटल (Levana Hotel Lucknow ) में सोमवार सुबह अचानक आग लग (Lucknow Levana Hotel Fire News) गई.कमरों में धुंआ ही धुंआ भर गया है.दमकल की टीमें लगी हुईं हैं.दर्जनों लोग होटल के अंदर फ़ंसे हुए हैं.दो लोगों के मौत की सूचना है.

Lucknow Hotel Fire News: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) इलाक़े में स्थित लेवाना होटल (Lucknow Levana Hotel Fire) में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई. राहत बचाव कार्य शुरू है. दमकल की कई टीमें लगी हुई हैं. होटल (Hazratganj Hotel) के भीतर आग में फ़ंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. अब तक 15 से ज्यादा लोगों को सकुशल बाहर निकाला जा चुका है. बताया जा रहा है कि अभी भी दर्जनों लोग होटल के भीतर फ़ंसे हुए हैं.आग में झुलसने से दो लोगों के मौत की सूचना है.
लखनऊ जिलाधिकारी सहित कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं.बताया जा रहा है कि होटल के 30 कमरों में से 18 कमरे पिछली रात बुक थे.जिनमें क़रीब 35-40 लोगों के होने का अनुमान है.15 लोग निकाले जा चुके हैं.जिनमें कई बुरी तरह झुलस गए हैं.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि होटल लेवाना पूरी तरह से पैक है.होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ना ही एकमात्र विकल्प है.ऐसे में खिड़कियों के शीशे काटे जा रहे हैं.होटल के कमरों से धुएं के उड़ते गुबारों के बीच दमकल कर्मियों को रेस्क्यू करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.