Seema Haider : पाकिस्तान वापस जाएगी सीमा हैदर ! अब सचिन का क्या होगा?
सीमा हैदर अब पाकिस्तान वापस जाएगी, उनके साथ सीमा को फ़िल्म में चांस देने वाले डायरेक्टर अमित जानी भी जाएंगे.ये हम नहीं बोल रहे ये फ्लॉइट के टिकट बोल रहे हैं.दरअसल पाकिस्तान की सीमा को फ़िल्म निर्माता अमित जॉनी ने अपनी फिल्म में मौका दिया है.जिसपर पूर्व सपा नेता ने विरोध जताया था.अब उन्होंने खुद ही दोनों का टिकट मुम्बई टू कराची तक के लिए बुक करा दिया और उसे शेयर किया.

हाईलाइट्स
- सींमा हैदर और फ़िल्म का ऑफर देने वाले डॉयरेक्टर अमित जानी जाएंगे पाकिस्तान, पूर्व सपा नेता ने कटवाया
- फ़िल्म कराची टू नोएडा को लेकर जताया विरोध ,कहा पाकिस्तान में ही बनाओ फ़िल्म दोनों
- अभिषेक सोम ने शेयर की टिकट,बना चर्चा का विषय
Mumbai to Karachi ticket booked : सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी की आज पूरी दुनिया में चर्चा है.सीमा के भारत आने के बाद फिल्मों के ऑफर आने लगे.डायरेक्टर खुद सीमा से मिलने पहुंचे और ऑफर दिया.कुछ दिन बाद ही सीमा को फ़िल्म में लेने का विरोध शुरू हो गया.पूर्व सपा नेता ने जिसके बाद सीमा और डायरेक्टर दोनों की टिकट पाकिस्तान वापसी की कटवा दी.जो चर्चा का विषय बनी हुई है.लोगों के मन मे सवाल है कि सीमा क्या सही में पाकिस्तान वापस जाएगी, अब फिर सचिन का क्या होगा..
सीमा की बढ़ रही मुश्किलें फिल्मों में लेने के बाद हो रहा विरोध
प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी की हर तरफ चर्चा है.एटीएस लगातार सीमा की जांच कर रही है.इस बीच सीमा की मुश्किलें फिर बढ़ने लगीं है.दरअसल उन्हें जबसे फिल्मों का ऑफर फ़िल्म डायरेक्टर अमित जानी नें दिया है.तबसे उनका विरोध शुरू हो गया है.पूर्व सपा नेता अभिषेक सोम ने सीमा को फ़िल्म में लेने पर विरोध जताया था.
कराची टू नोएडा नहीं,मुम्बई टू कराची
अब अभिषेक ने सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की तैयारी कर दी है.इतना ही नहीं सीमा के साथ फ़िल्म डायरेक्टर अमित जॉनी की भी तैयारी कर दी.सीमा और अमित जॉनी का मुम्बई टू कराची का फ्लॉइट टिकट करवा दिया है. दरअसल अमित जानी ने सींमा और सचिन की लवस्टोरी पर एक फ़िल्म कराची टू नोएडा टाइटल से फ़िल्म बनाने की घोषणा की थी.जब यह जानकारी पूर्व सपा नेता अभिषेक सोम को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया.डायरेक्टर जॉनी का आरोप भी था कि मुझे धमकी दी जा रही है कि सीमा को फ़िल्म में लिया तो अच्छा नहीं होगा.
अपनी हीरोइन को लेकर चले जाएं पाकिस्तान
अब अभिषेक ने दोनों का टिकट 31 दिसम्बर 2023 का गल्फ एयर एयरलाइन्स से करवा दिया है. और यह भी कहा है कि अमित जानी पाकिस्तान चले जाएं और अपनी हीरोइन को भी साथ वहां से ले जाएं.वही रहकर फिल्में बनाएं. यहां रहने की जरूरत नहीं उनका आरोप है कि जॉनी इस तरह से भड़काने का कार्य कर रहे हैं जो ठीक नहीं है.हालांकि सीमा के 4 बच्चो का टिकट नहीं हुआ है.फिलहाल लोग भी जानना चाहते हैं कि क्या वाकई सीमा पाकिस्तान जाएगी.सचिन का क्या होगा.फिलहाल जिस तरह से सीमा का विरोध शुरू हुआ है तो मुश्किलें तो सामने निश्चित आ सकती है.अब देखना होगा कि सीमा और फ़िल्म निर्माता आगे क्या स्टेप लेते हैं.