
Seema Haider-Sachin Love Story : सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी में आया नया ट्विस्ट,दोनों 24 घण्टे से लापता
पब्जी गेम से चर्चा में आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी देश ही नहीं दुनिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.इस बीच एक खबर ने फिर से कहानी में ट्विस्ट ला दिया है. सीमा हैदर और सचिन दोनों 24 घण्टे से ज्यादा समय से ग़ायब हैं.मोहल्ले वालों को भी नही पता कि दोनों कहाँ चले गए.

हाईलाइट्स
- सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी का मामला, दोनों हुए लापता
- 24 घण्टे बीत चुके अबतक नहीं चला दोनों का पता,इलाकाई लोगों को नहीं पता
- पब्जी गेम से हुआ था प्यार, पाकिस्तान से नेपाल रास्ते पहुंची सीमा प्रेमी से मिलने
Twist in Seema Haider and Sachin love story : सरहद पार से बिना वीजा सीमा हैदर भारत पहुंची,वो भी एक बार नहीं दो बार ..इस तरह से पाकिस्तान से नेपाल रास्ते भारत पहुंचना बड़ा सवाल भी खड़ा कर रहा है. लवस्टोरी की शुरुआत तो पब्जी गेम से ही शुरू हो गई थी.अब सीमा बच्चों संग वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है. ऐसे में फिर से कहानी में नया मोड़ आया है.दोनों 24 घण्टे से घर से गायब हैं.ऐसे में शक की सुइयां तो कई ओर इशारा कर रही हैं.
सीमा हैदर और सचिन दोनों हुए लापता
पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन की लवस्टोरी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.पब्जी गेम से हुई दोस्ती ,प्यार में बदल गयी और देखते ही देखते पाकिस्तान से बिना वीजा अवैध रूप से 4 बच्चों संग प्रेमी से मिलने भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी में फिर से एक बार ट्विस्ट आया है. बताया जा रहा कि दोनों 24 घण्टे से घर से गायब हैं.
दोनों के गायब होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बात
आपको बता दें कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की सूचना पर देश भर का मीडिया सचिन के घर तक पहुंच गया. सीमा बच्चों संग सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही थी. दिन रात मीडिया के सवालों का जवाब , बिना वीजा गलत तरह से भारत पहुंचना, कहीं सीमा हैदर कोई पाकिस्तान की जासूस तो नहीं है.हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने देश की सुरक्षा और चिंता जाहिर करते हुए कई सवाल मन में ऐसे हैं. अब तक सीमा के जासूस होने की स्थिति साफ नहीं हुई है.अब दोनों कई घण्टे से गायब है.जिसपर सोशल मीडिया पर लोगों के कई रियेक्शन आने लगे हैं.
सीमा की एक दोस्त का बड़ा दावा
सूत्रों के द्वारा ये बताया जा रहा कि सीमा हैदर की एक दोस्त ने सचिन को चेतावनी दी थी. कि सीमा हैदर धोखेबाज है. उसकी पसंद न पसन्द को वह भलीभांति जानती है.उसने सीमा पर कई गम्भीर आरोप भी लगाए हैं.ऐसे में स्टोरी में फिर से ट्विस्ट आ गया है.सीमा की कथित बचपन की सहेली का मानना है कि सीमा का पसन्दीदा खेल क्रिकेट है.
ऐसे आये सीमा हैदर और सचिन करीब
गौरतलब है कि सचिन और सीमा हैदर की लवस्टोरी की शुरुआत पब्जी गेम से हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई.दोनों में प्यार गहरा हो गया.फिर क्या सीमा हैदर सीधे पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते प्रेमी सचिन से मिलने भारत पहुंच गई.दोनों ने पशुपतिनाथ में शादी रचाई और सीमा ने हिन्दू धर्म अपनाया.फिर दोबारा अपने 4 बच्चों संग बिना वीजा के भारत पहुँच गयी.और बस से ग्रेटर नोएडा प्रेमी सचिन के पास पहुंची.
लवस्टोरी में आया नया मोड़
इस बीच जब पता चला कि,कोई महिला बिना वीजा के पाकिस्तान से नेपाल रास्ते भारत आई है.जिसपर पुलिस ने सीमा,बच्चो व प्रेमी सचिन को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की .जिसके बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. मीडिया जगत के लोगों ने जब सचिन के घर पहुँचकर सीमा हैदर से बात की.तब इन दोनों की लव स्टोरी का खुलासा हुआ और देखते ही देखते ये स्टोरी देश ही नहीं दुनिया में इसकी चर्चा होने लगी. ऐसे में दोनों का एकदम से गायब हो जाना बड़ा हैरान कर देना वाला है.जिसपर खुफिया एजंसियों ने सक्रियता बढ़ा दी है.
