
Merrut Crime In Hindi: रिश्तों का क़त्ल ! भांजी की मोहब्बत से नाराज मामा ने उठाया खौफनाक कदम, पहले तो गला घोंटकर की हत्या फिर शव को जलाया
Crime In Merrut
उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut)में एक कलयुगी कंस रूपी मामा (Uncle) ने अपनी ही भांजी (Niece) की बड़े ही बेरहमी से हत्या (Murdered) कर दी. पुलिस के मुताबिक युवती का एक युवक से प्रेम संबंध (Love Affair) था जिससे उसके परिजन काफी नाराज थे जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.
मेरठ में दिलदहला देने वाला मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल को दहला देने वाली घटना (Heart Wrenching Case) सामने आई है. मामा के लिए भांजा या भांजी पूजनीय होते हैं. मेरठ में रिश्तों का कत्ल (Murder Of Relations) कर दिया गया. एक युवती को उसके मामा (Uncle) ने ही मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं उसके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उपलों के ढेर (गोबर के कण्डे) में रखकर आग लगा दी फिलहाल पुलिस ने आरोपी मामा (Uncle) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरी घटना?

परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी अपने मामा के घर गई थी इसके बाद पुलिस ने तृषा के मामा सोनू को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने आनाकानी करनी शुरू कर दी लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह पूरी तरह से टूट गया और उसने इस पूरे हत्याकांड का कुबूल नामा किया.
आरोपी मामा ने पुलिस को पहले किया गुमराह
पुलिस को दिए गए बयान में आरोपी मामा ने बताया कि उसकी भांजी तृषा का एक युवक के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था इस बात की जानकारी उसके माता-पिता को भी थी जिसे लेकर उनके घर में आए दिन कहासुनी भी हुआ करती थी इसी के चलते तृषा के पिता ने अपनी बेटी को मामा के घर छोड़ दिया. उधर मामा ने भी अपना फर्ज निभाते हुए अपनी भांजी (Neice) को काफी समझाया लेकिन वह बात मानने को भी तैयार नहीं थी जिसके बाद क्रोध में आए मामा ने अपनी भांजी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को गोबर के उपले के ढेर (Heaps Of Cowdung Cakes) में रखकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
पुलिस ने क्या बताया

