Kuldeep Singh Sengar Bail : जेल से रिहा होगा उन्नाव रेप का दोषी कुलदीप सिंह सेंगर
उन्नाव के चर्चित रेप केस मामले में दोषी करार दिए गए भाजपा का पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल से बाहर आएगा उसे पैरोल पर रिहा किया जाएगा. वह अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 14 दिन की पैरोल पर बाहर आएगा.
Kuldeep Singh Sengar Bail : उन्नाव दुष्कर्म मामले का दोषी भाजपा का पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर 14 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आएगा. आजीवन कारावास का सजायाफ्ता सेंगर अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 14 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आएगा.
जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी की 8 फ़रवरी को शादी है. शादी में शामिल होने के लिए सेंगर ने कोर्ट में अर्जी डाली थी. कोर्ट ने सेंगर की अर्जी को मंजूरी देते हुए 14 दिनों की अंतरिम जमानत दे दी है. वह 27 जनवरी से 10 फरवरी तक के लिए जेल से बाहर आएगा. उल्लेखनीय है कि दोषी विधायक अगस्त 2019 से तिहाड़ जेल में बन्द है.
क्या है मामला..
उन्नाव में बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बने कुलदीप सिंह सेंगर पर 2017 में एक नाबालिग लड़की ने अगवाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था.इस मामले की चर्चा पूरे देश मे हुई. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर विधायक पर रेप सहित कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2019 में उन्नाव रेप केस से जुड़े दो मामलों को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया. साथ ही साथ ट्रायल 45 दिनों में पूरा करने को कहा.हालांकि हाईकोर्ट ने गाड़ी की टक्कर वाले मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को दिसंबर 2021 में बरी कर दिया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने रेप अगवा मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दिया. तब से कुलदीप सिंह सेंगर तिहाड़ जेल में बन्द है.