
Indore April Fool News: अप्रैल फूल बनाने के उद्देश्य से वीडियो कॉलिंग कर डराने के लिए लगा रहा था फांसी ! फिर अचानक ये नाटक हुआ सच
MP News In Hindi
अप्रैल का महीना (Month April) शुरू होते ही लोग एक दूसरे को अप्रैल फूल (April Fool) बनाने में लग जाते हैं जिसका उद्देश्य यह होता है कि किसी को भी अपनी बातों से बेवकूफ बनाना, कभी-कभी इस तरह की करी गईं गलतियां सच हो जाती है. जिसकी बानगी इंदौर में देखने को मिली. अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में एक छात्र ने अपनी जान तक गवा दी. दरअसल छात्र अपने दोस्त को बेवकूफ बनाने के लिए वीडियो कॉल कर फांसी लगाने की एक्टिंग कर रहा था कि अचानक उसका पैर स्लिप हो गया जिससे वह फांसी पर झूल गया और उसका यह नाटक हकीकत में बदल गया आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
अप्रैल फूल बनाना पड़ा भारी छात्र की मौत
यह दुखद घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले के मल्हारगंज इलाके की है जहां पर 18 वर्षीय छात्र अभिषेक रघुवंशी द्वारा 1 अप्रैल के दिन अपने मित्र को अप्रैल फूल (April fool) बनाने की सूझी इसलिए उसने पहले से ही फांसी का फंदा (Hanging Noose) बनाकर तैयार किया और फिर अपने दोस्त को अप्रैल फूल पर बेवकूफ बनाने के लिए उसे वीडियो कॉल कर स्टूल (Stool) पर खड़े होकर फांसी लगाने की बात कही.

घटना के समय छात्र घर में था अकेला
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र इंदौर के रामकृष्ण मिशन स्कूल में 11वीं की पढ़ाई कर रहा था उसके पिता कैलाश रघुवंशी कलेक्ट्रेट में एसडीएम के ड्राइवर है तीन भाइयों में अभिषेक सबसे छोटा था. जिस समय यह घटना घटी उस समय घर पर कोई नहीं था घटना के तुरंत बाद ही मृतक छात्रा के दोस्त ने परिजनों को इसकी जानकारी दी.

मृतक छात्र के दोस्त ने बताई सच्चाई
शुरुआती जांच में पुलिस को यह घटना आत्महत्या के रूप में दिखाई दे रही थी लेकिन जब इस पूरे मामले की गहनता से जांच की गई तो मृतक छात्र के मोबाइल से एक बड़ा सुराग मिला जब छात्र ने फांसी लगाई तो उस समय वह किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था.

